UP Board Class 10th, 12th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के लाखों छात्रों का बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म होने वाला है. बोर्ड आज रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या result.upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड का प्रयोग करना होगा.
12 दिनों में कॉपी चेकिंग पूरी
इस साल, यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 12 दिनों के रिकॉर्ड समय में 2.85 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा किया. पिछले साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 को जारी किया गया था. इसलिए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बोर्ड इस महीने रिजल्ट की घोषणा करेगा.
इस साल, यूपीएमएसपी ने 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की थी. यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें कक्षा 10वीं के 29,47,311 छात्र और कक्षा 12वीं के 25,77,997 छात्र हैं.
बोर्ड अध्यक्ष ने छात्रों को चेताया
यूपीएमएसपी के अध्यक्ष दिव्यकांत शुक्ला ने हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट किया था. इस हालिया पोस्ट में यूपीएमएसपी के अध्यक्ष ने छात्रों और अभिभावकों को साइबर धोखेबाजों के प्रति आगाह किया जो बोर्ड परीक्षा में अंक बढ़ाने के लिए पैसे मांगते हैं. शुक्ला ने अभिभावकों और अभ्यर्थियों से इन घोटालों का शिकार न होने की अपील की और ऐसे फोन कॉल की सूचना तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक को देने को कहा है.
NEET 2024 सिलेबस संशोधित, NMC ने नीट परीक्षा को लेकर किए कई बदलाव, बायोलॉजी से हटाएं गए ये टॉपिक्स
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check UP board class 10th, 12th Results 2024
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 के लिए स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं.
इसके बाद यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) के छात्र हैं तो यूपी बोर्ड हाई स्कूल और यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र हैं तो यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद स्टूडेंट अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
अब अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के बाद डाउनलोड करें.