UP Board 2024 Admit Card: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड रिलीज पर Latest Updates

UP Board admit card 2024: शेड्यूल के मुताबिक यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होने वाली है. इस साल भी बोर्ड परीक्षा में लाखों विद्यार्थी भाग ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UP यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड रिलीज डेट पर Latest Updates
नई दिल्ली:

UP Board 2024 Admit Card: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), उत्तर प्रदेश का आधिकारिक शिक्षा बोर्ड है. यूपीएमएसपी ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा की तारीखों और समय की घोषणा कर दी है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध है. बोर्ड जल्द ही अपने ऑनलाइन पोर्टल upmsp.edu.in पर एडमिट कार्ड जारी करेगा. यूपी बोर्ड के लाखों छात्र बेसब्री से अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. कारण कि बोर्ड परीक्षा हॉल में एंट्री के लिए एडमिट का होना जरूरी है. बता दें कि बोर्ड सक्रिय रूप से एडमिट कार्ड जारी करने पर काम कर रहा है. इसके बावजूद यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को एडमिट कार्ड के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. 

बीते ट्रेंड की बात करें तो यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड जनवरी माह में ही जारी किया जा सकता है. हालांकि बोर्ड ने सटीक तारीख की जानकारी नहीं दी है. वहीं बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने के अंत में शुरू होनी है, ऐसे में हो सकता है बोर्ड एडमिट कार्ड इस महीने के बाद जारी करे. 

IGNOU में चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रम शुरू, एक कोर्स तीन सर्टिफिकेट, 31 जनवरी तक मौका, डिटेल यहां

22 फरवरी से शुरू

यूपी बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 के अनुसार, यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी, 2024 को शुरू होने वाली है और 9 मार्च, 2024 तक जारी रहेगी. परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे शुरू होगी और 11:45 बजे खत्म होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी और शाम 5:15 बजे खत्म होगी. 

Advertisement

NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, जानें नीट लेटेस्ट अपडेट, डेट और Eligibility

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें |  UP Board admit card 2024 for classes 10th, 12th?

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं. 

  • इसके बाद मेन्यु बार में इंपोर्टेंट लिंक्स ऑप्शन पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें. 

  • फिर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. 

CBSE Board Exam 2024: परीक्षा संगम का पोर्टल बंद रहने के कारण सीबीएसई कक्षा 12वीं की 11 जनवरी की प्रैक्टिकल परीक्षा स्थगित

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat