UP Board Admit Card 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड 2023 स्कूलों द्वारा ऑफलाइन जारी किया गया है. हालांकि बोर्ड ने अब तक यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 का लिंक आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड नहीं किया है. यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 उन छात्रों के लिए जारी किया गया है जिन्होंने अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरा है. छात्र अपने संबंधित स्कूलों से यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. वहीं प्राइवेट स्कूल के छात्रों को बोर्ड की साइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. इस परीक्षा में 58 लाख से अधिक छात्र भाग लेने वाले हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले सभी छात्रों के लिए यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 का होना बेहद जरूरी है. किसी भी छात्र को यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 के बिना परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड में छात्र अपना नाम, रोल नंबर, कक्षा, परीक्षा केंद्र, परीक्षा के विषय, परीक्षा की टाइमिंग आदि को चेक कर लें. अगर एडिमट कार्ड में किसी भी त्रुटि या विसंगति के मामले में, छात्रों अपने संबंधित स्कूल से जल्द से जल्द संपर्क करें और त्रुटि का सुधार कर लें.
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होगी. कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च 2023 तक जबकि 12वीं की परीक्षा 4 मार्च 2023 तक चलेगी.
UP Board Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
2.इसके बाद 'Important Information & Downloads' सेक्शन पर क्लिक करें.
3.अब यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं के एडमिट कार्ड 2023 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
4.अब यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.
5.अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
6.अब यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड को सेव करें और डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.
UPSC Bharti 2022: यूपीएससी ने निकाली असिस्टेंट कंट्रोलर सहित कई पदों पर भर्ती, जानें अप्लाई का तरीका