UP Board Compartment Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे आज जारी, ऐसे करें चेक 

UP Board 10th, 12th Compartment Result 2023:  उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं का पास प्रतिशत 100 जबकि 12वीं का 91.33 प्रतिशत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UP Board Compartment Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे आज जारी
नई दिल्ली:

UP Board 10th, 12th Compartment Result 2023: यूपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बुधवार को हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा कम इंप्रूवमेंट परीक्षा में भाग लिया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन इस तारीख से हो सकते हैं शुरू, जानें लेटेस्ट अपडेट 

उत्तर प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 18,400 नियमित और प्राइवेट छात्रों ने पंजीकरण कराया था. 16,783 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और उनमें से सभी ने परीक्षा पास की है. 10वीं का कुल पास प्रतिशत 100 प्रतिशत हो गया है. वहीं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 12, 26,269 नियमित और प्राइवेट छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 25,191 ने परीक्षा दी और 23,007 परीक्षा में पास हुए. यूपी बोर्ड 12वीं का कुल पास प्रतिशत 91.33 प्रतिशत है.
CBSE बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होंगे, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्री-लॉन्च दिशा- निर्देश जारी

Advertisement

यूपी बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया गया था. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं एक ही दिन हुई थी. 

Advertisement

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परिणाम 2023 कैसे चेक करें। How to check UP board Class 10th, 12th Compartment Result 2023

  • सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.

  • होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र हाई स्कूल कंपार्टमेंट रिजल्ट लिंक पर और 12वीं के छात्र इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद जिला चुनें, रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें, लॉगिन करें.

  • ऐसा करने के साथ ही यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए संभालें. 

Bihar STET 2023: बिहार सीटीईटी नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन आज शाम 4:30 बजे से शुरू

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Ceremony: सामने बैठे थे Biden, ट्रंप ने चलाई छुरियां, देखें क्या-क्या सुना गए