UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित, JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link

UGC NET 2025 Result: लाखों उम्मीदवारों के इंतजार को खत्म करते हुए एनटीए ने दिसंबर सत्र के यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 5158 उम्मीदवार जेआरफ (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशनके लिए 48, 161 और केवल पीएचडी एडमिशन के लिए 1, 14, 445 उम्मीदवार सफल हुए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित, JRE और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 उम्मीदवार पास
नई दिल्ली:

UGC NET December 2024 Result Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर सत्र की नेट परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. इस सत्र में 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, जिसमें 5158 उम्मीदवार जेआरफ (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के लिए, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन (PhD Admission) के लिए 48, 161 और केवल पीएचडी एडमिशन के लिए 1, 14, 445 उम्मीदवार सफल हुए हैं. हालांकि इस बार यूजीसी नेट के लिए पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या 8 लाख से पार थी. एनटीए ने नेट रिजल्ट के साथ ही यूजीसी नेट 2024 फाइंनल आंसर-की भी जारी की है. यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा 3 जनवरी से 27 जनवरी के बीच किया गया है. यह परीक्षा सीबीटी मोड में 85 विषयों के लिए हुई थी. UGC NET December 2024: डायरेक्ट लिंक

CBSE Board Exam: अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार, पहली बार जनवरी-फरवरी में होगी परीक्षा

महिलाएं पुरुषों से आगे

एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर सत्र की नेट परीक्षा के लिए 8 लाख 49 हजार 166 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था. इसमें 4,77,397 महिलाएं, 371,718 पुरुष और 51 थर्ड जेंडर वर्ग के उम्मीदवार शामिल थें. यूजीूसी नेट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने में महिलाएं आगे रही हैं.

Advertisement

9 दिनों तक 558 केंद्रों पर चली परीक्षा

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा देश भर के 266 शहरों के 558 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा नौ दिनों तक चली थी. परीक्षा का आयोजन 3, 6, 7,8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी को किया गया था. एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का क्यूश्चन पेपर, प्रोविजनल आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पांस को 31 जनवरी को आधिकारक वेबसाइट पर जारी किया था, जिसपर उम्मीदवारों से 3 फरवरी से आपत्तियां मांगी गई थीं. आपत्तियों पर एक्सपर्ट द्वारा वेरिफाइड करने के बाद यूजीसी नेट 2024 दिसंबर रिजल्ट की घोषणा की गई है. रिजल्ट फाइनल आंसर-की के आधार पर तैनात की गई है. 

Advertisement

GATE स्कोर से केवल IIT में ही नहीं बल्कि इंडिया के इन टॉप नॉन आईआईटी कॉलेजों में भी मिलता है एडमिशन

Advertisement

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check UGC NET 2024 December Result

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज के तहत UGC-NET December-2024: Click Here for Score Card लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. 

  • ऐसा करते ही यूजीसी नेट 2024 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब अपने रिजल्ट की जांच करें और अंत में स्कोरकार्ड का प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए सहेजें.

40 हजार जैमर

परीक्षा केंद्रों पर 35 हजार से अधिक कैमरे लगाए गए थे. यूजीसी नेट परीक्षा में कोई उम्मीदवार मोबाइल का इस्तेमाल कर चोरी न कर सके, इसलिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे. आंकड़ों के मुताबिक लगभग 40 हजार जैमर लगाए गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Shinde सरकार की MSP योजनाओं में अनियमितता, Fadnavis सरकार ने दिए जांच के आदेश