UGC NET Dec 2023 रिजल्ट डेट रीवाइज्ड, अब इस तारीख को नेट रिजल्ट की होगी घोषणा 

UGC NET Dec 2023 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट डेट को रीवाइज्ड किया है. संशोधित तारीखों के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का रिजल्ट अब इस तारीख को जारी किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UGC NET Dec 2023 रिजल्ट डेट रीवाइज्ड
नई दिल्ली:

UGC NET Dec 2023 Result Date Revised: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने (NTA) यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट जारी करने की तारीख रीवाइज्ड कर दी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक अब यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा रिजल्ट की घोषणा 17 जनवरी को की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने दिसबंर की यूजीसी नेट परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले यह रिजल्ट 10 जनवरी को जारी किया जाना था. लेकिन चेन्नई और आंध्र प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण रिजल्ट की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया.  

CTET 2024 एडमिट कार्ड, एग्जाम सिटी स्लिप, परीक्षा तारीख के साथ Qualifying मार्क्स पर लेटेस्ट अपडेट्स 

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का आयोजन देशभर में 6 दिसंबर से 19 दिसंबर तक किया गया था. यह परीक्षा 292 जिलों में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के 9,45,918 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. वहीं चेन्नई और आंध्र प्रदेश के छात्र यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा को देने से वंचित रह गए थे. ऐसे में एजेंसी ने चेन्नई और आंध्र प्रदेश के छात्रों के लिए फिर से यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन किया था. यही वजह है कि एजेंसी ने नेट रिजल्ट 2023 की तारीख को रीवाइज्ड किया है. 

NEET पीजी 2024 का नोटिफिकेशन हुआ वायरल, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 जनवरी, Latest updates

एनटीए के नोटिफिकेशन के अनुसार, “एनटीए ने सूचना बुलेटिन में घोषणा की कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 का परिणाम 10 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा, लेकिन चेन्नई और आंध्र प्रदेश में प्राकृतिक आपदा (माइकांग) के कारण, उम्मीदवारों के हित में पुन: परीक्षा आयोजित की गई थी. इसलिए, उपरोक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम 17 जनवरी 2024 को वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर घोषित किया जाएगा.''

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट कैसे चेक करें (How to download UGC NET Dec Result 2023)

  • यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

  • अब रिजल्ट जांचें और उसे डाउनलोड कर लें. 

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: 72 साल की उम्र में लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन | Chhath Puja
Topics mentioned in this article