UGC NET 2021: क्या है परीक्षा की तारीख, यहां पढ़ें एलिजिबिलिटी, एप्लीकेशन फीस से जुड़ी जानकारी

UGC NET परीक्षा का आयोजन 2 मई से किया जाएगा. यहां जानें- परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

UGC-NET 2021 का नोटिफिकेशन 2 फरवरी, 2021 को जारी किया गया था.  UGC NET का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के पद की भर्ती के लिए किया जाता है.  परीक्षा 2 , 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14, और 17, मई 2021 में आयोजित की जाएगी.

UGC NET 2021: जरूरी तारीखें

उम्मीदवार 2 मार्च 2021 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं

करेक्शन विंडो 5 मार्च से 9, 2021 तक खुलेगी

उम्मीदवार 3 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

UGC NET के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.

उम्र सीमा

31 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार जेआरएफ के पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैंय

आयु में छूट सरकारी निर्देशों के अनुसार दी गई है.

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने में कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

परीक्षा कैसे आयोजित की जाएगी

परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी. परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं।

पेपर 1

पेपर 1 में टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड 'पर कुल 100 अंकों के 50 प्रश्न होंगे.

पेपर 2

पेपर 2 में उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न में दो अंक होंगे।

UGC NET 2021: आवेदन फीस

UGC NET आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1,000 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों के लिए 500 रुपये और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ट्रांसजेंडर के लिए 250 रुपये है.

UGC NET 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  होम पेज पर क्लिक करें और 'UGC- NET'लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और खुद को रजिस्टर करें.

स्टेप 4- खुद को रजिस्टर करने के बाद, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.

स्टेप 5- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद फीस सबमिट करें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News
Topics mentioned in this article