UGC NET 2024: जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अलग-अलग होता है नेट परीक्षा का कट-ऑफ 

UGC NET Exam 2024: मंगलवार, 18 जून को यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के कट-ऑफ अलग-अलग होता है.   

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UGC NET 2024: जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अलग-अलग होता है नेट परीक्षा का कट-ऑफ 
नई दिल्ली:

UGC NET Cut-off 2024 for JRF and Assistant Professor: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कल यानी मंगलवार 18 जून को यूजीसी नेट यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा देश के 300 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर एक साथ आयोजित की जाीएगी. यूजीसी नेट परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की एक प्रतियोगिता परीक्षा है, जिसका आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप, भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति, जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर, पीएचडी एडमिशन और केवल पीएचडी में एडमिशन के लिए किया जाता है. 

UGC NET 2024 परीक्षा कल, 360 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी, नेट परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी 

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता के लिए योग्य उम्मीदवारों की संख्या उनके मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा के आधार पर पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में नेट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के 6% के बराबर निर्धारित की गई है. जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कट-ऑफ हमेशा अलग-अलग होता है. एनटीए कुल 83 विषयों के लिए ओएमआर-आधारित मोड में यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का आयोजन कर रहा है. 

जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कटऑफ 

नेट जून 2023 में पोलटिकल साइंस विषय का जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 99.6791148 जबकि दिसंबर 2023 में प्रोफेसर के लिए 216 था. वहीं ईडब्व्यूएस के लिए जून 2023 में जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कटऑफ 99.3029046 जबकि दिसंबर 2023 में प्रोफेसर के लिए 206 था.जून 2023 में जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ओबीसी-एनसीएल वर्ग का कटऑफ 98.8381743, दिसंबर 2023 में प्रोफेसर के लिए 208, जून 2023 में जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एससी वर्ग का कटऑफ 96.1493776, दिसंबर 2023 में प्रोफेसर के लिए 190, जून 2023 में जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एसटी वर्ग का कटऑफ 93.9474412, दिसंबर 2023 में प्रोफेसर के लिए कटऑफ 186 गया था.

Advertisement

UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF

Advertisement

पिछले साल की बात करें तो इकोनॉमिक्स/रूरल इकोनॉमिक्स/कोआपरेशन विषय के लिए यूजीसी नेट जून 2023 में जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ  188 था, वहीं दिसंबर 2023 में प्रोफेसर के लिए 180 गया था. जून 2023 में जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कट-ऑफ 178 जबकि दिसंबर 2023 में प्रोफेसर के लिए कटऑफ 162 गया था. जून 2023 में जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ओबीसी-एनसीएल के लिए कटऑफ 178 जबकि दिसंबर 2023 प्रोफेसर के लिए 170 कटऑफ था. जून 2023 में जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एससी वर्ग के लिए कट-ऑफ 162 जबकि दिसंबर 2023 में प्रोफेसर के लिए कट-ऑफ 154 था. वहीं  जून 2023 में जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कटऑफ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 154 जबकि दिसंबर 2023 में प्रोफेसर के लिए 148 तक गया था. 

Advertisement

CG TET Admit Card 2024: 23 जून को होने वाली छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा में होंगे दो पेपर, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Falak Aasan: कलाई, बाज़ुओं और Spine की मजबूती के लिए करें ये आसन | Plank Exercise | Fit India
Topics mentioned in this article