UGC NET 2024 परीक्षा कल, 360 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी, नेट परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी 

NET 2024 Exam: एनटीए कल यानी 18 जून को देशभर के 360 परीक्षा केंद्रों पर यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित कर रहा है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को नेट 2024 एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
UGC NET 2024 परीक्षा कल, 360 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी
नई दिल्ली:

UGC NET 2024 Exam Guidelines: यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन मंगलावर, 18 जून को किया जा रहा है. यह परीक्षा ओएमआर-पेन एंड पेपर मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट जून एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. जून सत्र की नेट की परीक्षा 360 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा पालियों में होगी. प्रत्येक पाली 3 घंटे की होगी. एनटीए ने नेट 2024 एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम गाइडलाइन्स भी जारी किया है. 

Advertisement

UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF

यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइन्स ( UGC NET 2024 Exam Important Guidelines) 

  1. यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बेहद जरूरी है, ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा वाले दिन इसे लेकर जाना न भूलें. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

  2. नेट एडमिट कार्ड के साथ ही वैलिड फोटो पहचान पत्र ( पासपोर्ट, दो पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या आधार कार्ड) भी साथ लेकर जाएं. 

  3. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड में सभी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिसे सभी उम्मीदवारों को पालन करना होगा. 

  4. नेट परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधा घंटा पहले पहुंचें.

  5. कोई भी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, गैजेट, मोबाइल फोन, ईयरफोन आदि को लेकर न जाएं.  

CG TET Admit Card 2024: 23 जून को होने वाली छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा में होंगे दो पेपर, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

Advertisement

ये भी पढ़ें-

JEECUP 2024 Exam: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा आज से शुरू, बड़े कड़े हैं परीक्षा के नियम, नहीं माना तो पड़ जाएगा भारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Airport Roof Collapse पर Ram Mohan Naidu ने NDTV से कहा: "सभी को तुरंत बाहर निकाला गया"
Topics mentioned in this article