UGC NET 2024: नेट परीक्षा की डेट एक बार फिर संशोधित, बताया ये कारण, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

UGC NET 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख को एक बार फिर संशोधित कर दिया है. एनटीए ने 26 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को अगले दिन के लिए पुनर्निर्धारित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UGC NET 2024: नेट परीक्षा की डेट एक बार फिर संशोधित, अब इस तारीख को होगी परीक्षा
नई दिल्ली:

UGC NET 2024 Exam Rescheduled: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख को एक बार फिर संशोधित कर दिया है. एनटीए ने 26 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को अगले दिन के लिए पुनर्निर्धारित कर दिया है. अब यह परीक्षा 27 अगस्त को होगा. एजेंसी ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के चलते नेट की परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है. बाकी परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगी.

IGNOU Admission 2024: इग्नू जुलाई एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की तारीख फिर बढ़ी, आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया, "26 अगस्त 2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 26 अगस्त 2024 की परीक्षा को पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है. 26 अगस्त 2024 को होने वाली परीक्षा अब 27 अगस्त 2024 को होगी."

एनटीए ने 21, 22 और 23 अगस्त 2024 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए एडवांस्ड एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की थीं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.

CBSE ने स्कूलों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए NCERT Textbooks का इस्तेमाल करने का दिया आदेश

एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त 2024 से किया जाना है. इस बार यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में होगी. यह परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में 83 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट का जून सत्र, जो पहले 18 जून के लिए निर्धारित था, पेपर लीक के आरोपों के कारण रद्द कर दिया गया था. 

NEET UG 2024 काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, सीट आवंटन का रिजल्ट 23 अगस्त को

Advertisement

यूजीसी नेट में हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, अरबी, भाषा विज्ञान, नेपाली, मराठी, तेलुगु, उर्दू, चीनी, डोगरी, मणिपुरी, असमिया, गुजराती, फारसी, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी, राजस्थानी, श्रम कल्याण, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, और जनसंचार और पत्रकारिता सहित 83 विषय शामिल होंगे.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India
Topics mentioned in this article