UGC NET 2023 क्वालीफाइ करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40% तो रिजर्व कैटेगरी को चाहिए 35% अंक, अपडेट

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किया जाता था. लेकिन अब यह परीक्षा एनटीए द्वारा की जाती है. नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'सहायक प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है.

Advertisement
Read Time: 16 mins
UGC NET 2023 में क्वालीफाई होने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40%
नई दिल्ली:

UGC NET 2023 Answer Key: यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. एक बार जून और दूसरी बार दिसंबर में. जून के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जा चुका और अब दिसंबर में परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को यूजीसी नेट आंसर-की 2023 का बेसब्री से इंतजार है. यूजीसी नेट आंसर-की 2023 आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी, जिसे डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. जैसा की आप जानते हैं कि यह परीक्षा जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता और सहायक प्रोफेसर के लिए की जाती है, ऐसे में उम्मीदवार को दोनों पेपरों में उपस्थित होना चाहिए. इसके साथ ही सामान्य (अनारक्षित) / सामान्य-ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए दोनों पेपरों में कुल मिलाकर कम से कम 40% अंक प्राप्त करने चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर से संबंधित), पीडब्ल्यूडी और तीसरे लिंग) से संबंधित सभी उम्मीदवारों के लिए दोनों पेपरों में कम से कम 35% कुल अंक का होना जरूरी है. 

Yearender2023: साल 2023 की सीबीएसई बोर्ड के बड़ी घोषणाएं, दो बार बोर्ड परीक्षा और No award, डिटेल यहां

जो उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2023) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपनी रेस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी प्रोविजनल आंसर-की के साथ क्यूश्चन पेपर और रिकॉर्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे. हालांकि आयोग ने यूजीसी नेट आंसर-की आंसर-की जारी करने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. उम्मीदवार आंसर-की को चैलेंज भी कर सकते हैं. यूजीसी नेट आंसर-की 2023 पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 200 रुपये प्रोसेसिंग फीस देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

एनटीए ने 6, 7, 8, 11, 12, 13 दिसंबर और 14 दिसंबर, 2023 को यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा देश भर के कई शहरों में दो चरणों में 7 दिनों में 14 पालियों में 83 विषयों के लिए आयोजित की गई थी. नेट आंसर-की 2023, एनटीए प्रोविजनल आंसर-की, क्यूश्चन पेपर और श्रेणी-वार कट-ऑफ जारी करेगा.

Advertisement

2024 में विदेश से कैसे होगी पढ़ाई, ये कोर्स हैं पापुलर, Foreign Education के लिए बेस्ट देश, पूरी डिटेल

 यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किया जाता था. लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाती है. नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'सहायक प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है.

UGC NET 2023 Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in या https://ugcnet.ntaonline.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर, “Download UGC NET Answer Key 2023.” लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • आपकी यूजीसी नेट आंसर-की 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक प्रति डाउनलोड करें.

Winter Vacation in Delhi: दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां अनाउंसड, जानें कितने दिनों की रहेगी छुट्टी और कब खुलेंगे स्कूल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: बिखरीं लाशें, हर तरफ चीख-पुकार, दर्दनाक मौतों का जिम्मेदार कौन?
Topics mentioned in this article