UGC NET 2023 Exam City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET 2023) फेज 1 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप 2023 जारी किया है. एजेंसी ने यह स्लिप 13 जून से होने वाली यूजीसी नेट की फेज 1 परीक्षा के लिए जारी किया है. जो उम्मीदवार यूजीसी नेट जून 2023 फेज 1 परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को यूजीसी नेट एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. UGC NET June 2023 Phase- I exam city intimation slip
NTA इस तारीख को जारी करेगा NEET UG 2023 Result, नीट रिजल्ट पर मेजर अपडेट
यूजीसी नेट फेज 1 परीक्षा की डेट
यूजीसी नेट 2023 फेज 1 परीक्षा इसी महीने होने वाली है. यह परीक्षा 13 जून से 17 जून तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. बता दें कि नेट परीक्षा यानी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी के लिए किया जाता है.
CSIR NET 2023 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, एग्जाम 6 जून से, ऐसे करें डाउनलोड
हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी छात्र को अपनी नेट एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, वह इस फोन नंबर 011-40759000 पर कॉल करके या फिर इस मेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर मेल भेज सकता है.
यूजीसी नेट 2023 एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें | How to download UGC NET 2023 exam city intimation slip
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर, “GC NET 2023 exam city intimation slip” पर क्लिक करें.
- अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें.
- UGC NET 2023 फेज 1 एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
- अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें.