UGC NET 2023 Answer Key: आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख कल, जल्दी करें, हर सवाल के लिए देने होंगे 200 रुपये

UGC NET 2023 Answer key: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की कल अंतिम तारीख है. ऐसे में अगर आप भी आंसर-की से संतुष्ट नहीं है तो अपनी आपत्ति दर्ज कराएं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
यूजीसी नेट आंसर-की चैलेंज करने की अंतिम तारीख
नई दिल्ली:

UGC NET 2023 Answer Key December: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 प्रोविजनल आंसर-की चैलेंज करने की कल अंतिम तारीख है. एनटीए (NTA) कल यानी शुक्रवार, 5 जनवरी को यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आंसर-की चैलेंज विंडो को बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार यूजीसी नेट आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वे 5 जनवरी की रात 11.50 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. एनटीए ने 3 जनवरी को यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आंसर-की जारी किया था. एजेंसी ने आंसर-की के साथ क्यूश्चन पेपर और रेकार्डेड रेस्पांस भी जारी किया है.  

UGC NET 2023 क्वालीफाइ करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40% तो रिजर्व कैटेगरी को चाहिए 35% अंक, अपडेट

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 परीक्षा 6 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित की गई है. यह परीक्षा कुल 83 विषयों के लिए हुई थी, जिसका आंसर-की जारी किया गया है. आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रोसेसिंग फीस भी देना होगा. उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क देना होगा. प्रोसिसंग फीस का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. भुगतान 5 जनवरी की रात 11.50 बजे तक किया जा सकेगा. 

Winter Vacation in Delhi: दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां अनाउंसड, जानें कितने दिनों की रहेगी छुट्टी और कब खुलेंगे स्कूल

उम्मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्ति पर विषय के जानकारों द्वारा विचार किया जाएगा. अगर किसी उम्मीदवार की कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो रीवाइज्ड आंसर-की जारी की जाएगी. रीवाइज्ड आंसर-की के आधार पर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी. 

यदि किसी उम्मीदवार को आंसर-की डाउनलोड करने या चैलेंज करने में परेशानी हो रही है तो वह ई-मेल ugcnet@nta.ac.in या फिर इस नंबर 011 – 40759000 पर संपर्क कर सकता है.

Advertisement

GUJCET 2024: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, बीटेक- बीफॉर्मा में मिलेगा एडमिशन

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आंसर-की चैलेंज करें | How to Challenge UGC NET 2023 Answer key

  • सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • इसके बाद चैलेंज रीगार्डिंग आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

  • एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल कर लॉगिन करें.

  • रेस्पांस को चिह्नित करने के लिए व्यू क्यूश्चन पेपर पर क्लिक करें और देखें. 

  • इसके बाद क्लिक टू व्यू/ चैलेंज आंसर-की पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर क्रमानुसार प्रश्न आईडी देख सकेंगे.

  • अगर आप किसी प्रश्न को चैलेंज करने की सोच रहे हैं तो आप किसी एक आईडीएस या एक से अधिक आईडीएस को चुने और चेक बॉक्स पर क्लिक करें और सेव योर क्लेम्स पर क्लिक करें. 

  • अब अपने आपत्तियों के सपोर्ट में डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें और शुल्क का भुगतान करें. 


 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैसे लोग कर रहे अपने खाने-पीने का इंतजाम, Ground Report से समझिए
Topics mentioned in this article