UGC NET 2023 के लिए नहीं किया है अप्लाई तो जाएं अलर्ट, नेट परीक्षा के लिए कल तक भरे जाएंगे फॉर्म 

UGC NET 2023: यूजीसी नेट के जून 2023 सत्र के लिए केवल कल तक अप्लाई किया जा सकता है. इच्छुक छात्र नेट परीक्षा के लिए फटाफट अप्लाई कर दें. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UGC NET 2023 के लिए कल तक भरे जाएंगे फॉर्म 
नई दिल्ली:

UGC NET June 2023 Application: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. नेट के जून सत्र 2023 के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तारीख है. यूजीसी नेट 2023 के लिए बुधवार, 31 मई तक फॉर्म भरे जाएंगे, ऐसे में जिन छात्रों ने नेट परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फटाफट आवेदन फॉर्म भर दें. नेट के लिए फॉर्म यूजीसी नेट पोर्टल ugcnet.nta.nic.in से भरे जाएंगे. 

यूजीसी नेट एप्लीकेशन की डेट और टाइमिंग

यूजीसी नेट के लिए फॉर्म 31 मई 2023 को शाम 5 बजे तक भरे जा सकेंगे. हालांकि यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के भुगतान करने की अंतिम तिथि 1 जून को रात 11:50 बजे है. इसके बाद, एनटीए 2 जून से 3 जून तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में विवरण में सुधार के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक को फिर से खोलेगा.

CSIR NET 2023 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, एग्जाम 6 जून से, ऐसे करें डाउनलोड

नेट एग्जाम डेट

यूजीसी नेट परीक्षा जून महीने में होनी है. यह परीक्षा 13 जून से 22 जून तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए सिटी अलॉटमेंट लिस्ट और एडमिट कार्ड जल्द ही एनटीए द्वारा जारी किए जाएंगे. 

JAC 10th 12th Result 2023 Live: आज 3 बजे झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

सीएसआईआर-यूजीसी नेट सिटी स्लिप

यूजीसी की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है. एनटीए ने सोमवार को सीएसआईआर नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप को जारी किया है. सीएसआईआर नेट परीक्षा 6 जून को होनी है. 

JEE Advanced 2023: 15 हजार से नीचे रैंक होने पर छात्रों को इन IITs में मिल सकता है दाखिला, जानें कट-ऑफ

यूजीसी नेट के लिए फॉर्म कैसे भरें | How to fill out the UGC NET application form 2023

  • UGC NET NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर “application for UGC NET June 2023” पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण या लॉगिन के लिए एक नया टैब दिखाई देगा.
  • अपने मोबाइल नंबर या ईमेल पते का उपयोग करके ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के लिए आवेदन कर फॉर्म भर लें. 
  • नेट एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय छात्रों को स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा. इसका साइज 10kb से 200kb के बीच होना चाहिए.
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भविष्य के संदर्भ के लिए भुगतान रसीद का स्क्रीनशॉट सहेजें.
  • अंत में नेट एप्लीकेशन नंबर का नंबर सहेंजे.  


 

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं