UGC ने डीयू समेत 8 विश्वविद्यालय को दी ओटोनोमी, जानें कौन से विश्वविद्यालय शामिल 

UGC List of the Universities Granted Autonomy: यूजीसी (UGC) यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने भारत में आठ केंद्रीय विश्वविद्यालयों को स्वायत्तता (Autonomy) प्रदान की है. इस लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत 8 विश्वविद्यालय के नाम शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UGC ने डीयू समेत 8 विश्वविद्यालय को दी ओटोनोमी
नई दिल्ली:

UGC List of the Universities Granted Autonomy: यूजीसी (UGC) यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने भारत में आठ केंद्रीय विश्वविद्यालयों को स्वायत्तता (Autonomy) प्रदान की है. इस लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत 8 विश्वविद्यालय के नाम शामिल हैं. यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालयों को स्वायत्तता देने का मतलब है कि उन्हें शैक्षणिक, प्रशासनिक और वित्तीय मामलों में अधिक फ्लेक्सिबिलिटी दी गई है. यूजीसी के ऐसा करने का उद्देश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना और विश्वविद्यालयों को स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाना है.

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं अब से साल में दो बार होंगी, जानें किस साल से लागू होगा नियम

ओटोनोमी के फायदे

बता दें कि कैटेगरी I स्वायत्तता विश्वविद्यालयों को उच्चतम स्तर की स्वतंत्रता प्रदान करती है, जिससे उन्हें अपना पाठ्यक्रम, शुल्क संरचना और प्रवेश प्रक्रियाएं निर्धारित करने की अनुमति मिलती है. वहीं कैटेगरी II स्वायत्तता में विश्वविद्यालयों को कुछ हद तक फ्लेक्सिबिलिटी देती है, जिसका निर्धारण यूजीसी द्वारा किया जाता है. 

CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा, फिजिक्स का पेपर रहा टफ, Lengthy और  Tricky प्रश्नों ने छुडाएं स्टूडेंट के पसीने

स्वायत्तता प्राप्त विश्वविद्यालयों की सूची (List of the Universities Granted Autonomy) 

  1. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, अजमेर- कैटेगरी I
  2. सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली- कैटेगरी I
  3. दिल्ली यूनिवर्सिटी कैटेगरी I
  4. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार-कैटेगरी I
  5. हैदराबाद यूनिवर्सिटी- कैटेगरी II
  6. मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद- कैटेगरी II
  7. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा- कैटेगरी II
  8. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश, कांगड़ा- कैटेगरी II

JEE Advanced 2023: 15 हजार से नीचे रैंक होने पर छात्रों को इन IITs में मिल सकता है दाखिला, जानें कट-ऑफ

Featured Video Of The Day
'कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती' - BJP मुख्यालय से PM Modi का संबोधन