UCEED, CEED 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बांबे (Indian Institute of Technology Bombay) ने आज, 24 जनवरी को UCEED, CEED 2023 के पार्ट ए के लिए ड्राफ्ट आंसर-की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे प्रोविजनल आंसर-की को ऑफिशियल वेबसाइट uceed.iitb.ac.in और ceed.iitb.ac.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वे अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2023) और कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (CEED 2023) ड्राफ्ट आंसर-की पर अपनी आपत्ति कैंडिडेट पोर्टल के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.
UCEED 2023 और CEED 2023 ड्राफ्ट आंसर-की पर उम्मीदवार 26 जनवरी के शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर UCEED 2023 प्रश्न पत्र और CEED 2023 प्रश्न पत्र भी देख सकते हैं.
RRB NTPC लेवल 3 डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन का शेड्यूल जारी, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
UCEED 2023 और CEED 2023 परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी, 2023 को किया गया है. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑफलाइन (offline) और ऑनलाइन (online) दोनों मोड में हुई थी. डिज़ाइन प्रवेश परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया था- भाग A कंप्यूटर आधारित मोड था जबकि भाग B पेन और पेपर मोड पर आधारित था.
SSC JHT Final Result 2022: एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट ssc.nic.in पर, ऐसे चेक करें
CEED, UCEED 2023 Draft Answer key: ऑब्जेक्शन ऐसे दर्ज करें-
1.सबसे पहले उम्मीदवार सीईईडी और यूसीईईडी 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट ceedapp.iitb.ac.in या uceedapp.iitb.ac.in पर लॉगइन करें.
2.लॉग इन करने के बाद, ड्राफ्ट आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
3.अब ड्रॉप-डाउन मेनू से सही प्रश्न संख्या चुनें और कमेंट करें (अधिकतम 200 कैरेक्टर में).
4.अब फाइल या दस्तावेज़ को संलग्न करें.
5.अंत में एक ही पोर्टल पर अनेक प्रश्नों पर कमेंट की जा सकती हैं.