UCEED 2021 Round 1 seat allotment Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT बॉम्बे ने शनिवार, 10 अप्रैल, 2021 को UCEED 2021 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी किया है. डिजाइन B.Des एडमिशन लिस्ट के लिए अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन - राउंड 1 uceed की UCEED की आधिकारिक साइट iitb.ac.in पर उपलब्ध है.
उम्मीदवार 26 अप्रैल, 2021, 23:55 बजे तक सीट की पेशकश, FREEZE / FLOAT की पसंद और सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान स्वीकार कर सकते हैं.
चयनित उम्मीदवारों को केवल एक बार सीट स्वीकृति शुल्क देना होगा. इस प्रकार, जिन उम्मीदवारों को एक और सीट आवंटित की जाती है (क्योंकि उन्होंने 'फ्लोट' विकल्प चुना है) को फिर से सीट की स्वीकृति शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है.
UCEED 2021: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in. पर जाएं.
स्टेप 2- " UCEED 2021 Round 1 seat allotment result" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.