TS SSC Results 2022: कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11:30 बजे, इस वेबसाइट Bse.telangana.gov.in से चेक करें

TS SSC Results 2022: तेलंगाना एसएससी रिजल्ट 2022 की घोषणा आज सुबह 11:30  बजे की जाएगी. तेलंगाना बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्र अपना रिजल्ट कई वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. वेबसाइट यहां देखें.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
TS SSC Results 2022: कक्षा10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11:30 बजे
नई दिल्ली:

TS SSC Results 2022: तेलंगाना बोर्ड (Telangana Board) टीएस एसएससी परिणाम 2022(TS SSC Result 2022), या टीएस 10वीं परिणाम 2022 (TS 10th result 2022) गुरुवार, 30 जून को घोषित करेगा. तेलंगाना एसएससी परिणाम 2022 (Telangana SSC results 2022) आज सुबह 11:30 बजे घोषित किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र वेबसाइट  bse.telangana.gov.in पर टीएस 10वीं परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं.  इसके अलावा कक्षा 10वीं के छात्र अपने बोर्ड रिजल्ट को tsbie.cgg.gov.in, manabadi.co.in, और result.cgg.gov.in वेबसाइट के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. ये भी पढ़ें ः JAC 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट 2022, झारखंड बोर्ड रिजल्ट लिंक

TS Inter Result 2022: टीएसबीआईई फर्स्ट, सेकेंड ईयर इंटरमीडिएट रिजल्ट आज 11 बजे, इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक

Telangana TS Inter 1st, 2nd Year Results 2022: तेलंगाना बोर्ड अधिकारी ने इंटर फर्स्ट ईयर, सेकेंड ईयर रिजल्ट के बारे में दी ये जानकारी

Advertisement

TS Inter Result 2022: तेलंगाना फर्स्ट, सेकेंड ईयर इंटरमीडिएट के परिणाम Tsbie.cgg.gov.in पर आज 

इस साल 23 मई से 1 जून तक आयोजित TS SSC परीक्षा 2022 में 5 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. टीएस एसएससी परिणाम 2022 में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 35 प्रतिशत है.

Advertisement

TS 10th result 2022: टीएस एसएससी परिणाम 2022 को Bse.telangana.gov.in पर कैसे जांचें यहां जानें

1.आधिकारिक वेबसाइट- bse.telangana.gov.in, tsbie.cgg.gov.in पर जाएं.

2.निर्दिष्ट टीएस एसएससी परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

3.सभी आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.आपके टीएस एसएससी परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

5.परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

पिछले साल, तेलंगाना एसएससी परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 था, कारण कि कोविड-19 के कारण बच्चों को बोर्ड परीक्षा नहीं देनी पड़ी थी. सभी छात्रों को उनके आंतरिक अंकों के आधार पर पदोन्नत किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी