TS ICET 2023: कल आएगा तेलंगाना स्टेट इंटिग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट, ऐसे करें चेक

TS ICET 2023: तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET 2023) के नतीजे कल जारी किए जाएंगे, जिसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
TS ICET 2023: कल आएगा तेलंगाना स्टेट इंटिग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट
नई दिल्ली:

TS ICET 2023 Results: तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET 2023) का रिजल्ट कल जारी किया जा सकता है. जिन छात्रों ने तेलंगाना आईसीईटी प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche.ac.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. टीएस आईसीईटी आंसर-की 2023 के साथ टीएस आईसीईटी  रेस्पांस शीट 5 जून को जारी किया गया था. स्टूडेंट आंसर-की पर 8 जून तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते थे. अब जब टीएस आईसीईटी आंसर-की जारी किया जा चुका है और इसपर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की डेट भी निकल गई है, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि टीएस आईसीईटी 2023 नतीजे कल, 20 जून को जारी कर दिए जाएं. टीएस आईसीईटी 2023 प्रवेश परीक्षा परिणामों से पहले टीएस आईसीईटी का फाइनल आंसर-की भी जारी किया जाएगा. टीएस आईसीईटी परिणाम 2023 फाइनल आंसर-की पर बेस्ड होगा. 

JEE Advanced Topper List 2023: जेईई एडवांस्ड में हैदराबाद रहा टॉप पे, वीसी रेड्डी ने किया टॉप, जेईई एडवांस्ड टॉपरों की फुल लिस्ट

उत्तीर्ण होने के लिए चाहिए इतने अंक

परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत अंक, यानी 200 में से 50 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कोई न्यूनतम योग्यता प्रतिशत नहीं है.

Advertisement

JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस्ड में वविलाला चिद्विलासा रेड्डी AIR 1 रैंक, गर्ल्स कैटेगरी में नायकांति नागा भाव्या ने किया टॉप 

Advertisement

26 मई को हुई थी परीक्षा

काकतीय विश्वविद्यालय, वारंगल ने 26 मई को तेलंगाना स्टेट काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन (TSCHE) की ओर से टीएस आईसीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को तेलंगाना के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के एमबीए और एमसीए प्रोग्रामों में प्रवेश मिलता है.

Advertisement

JoSAA Counselling 2023 राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, काउंसलिंग प्रोसेस के साथ जानिए पूरा शेड्यूल 

Advertisement

टीएस आईसीईटी स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download TS ICET Result 2023

  • टीएस आईसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, TS ICET परिणाम 2023 के लिंक पर टैप करें.
  • आपको एक नए लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
  • अपना एप्लीकेशन नंबर, हॉल टिकट, जन्म तिथि भरें और फिर सबमिट पर टैप करें.
  • आपका TS ICET परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • तेलंगाना टीएस आईसीईटी परिणाम डाउनलोड करें और इसकी हार्डकॉपी भविष्य के संदर्भों के लिए सहेज कर रखें 
Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: इजरायल में नया रक्षा मंत्री आते ही कांपा हिजबुल्लाह! Iran को चेतावनी