TS EAMCET Result 2022: जुलाई में हुई TS EAMCET का रिजल्ट आज, eamcet.tsche.ac.in पर घोषित होगा परीक्षा परिणाम

TS EAMCET Result 2022: टीएस ईएएमसीईटी की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार eamcet.tsche.ac.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. TS EAMCET Result 2022 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिट पिन का इस्तेमाल करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
TS EAMCET Result 2022: eamcet.tsche.ac.in पर जारी होगा TS EAMCET का रिजल्ट, स्कोरकार्ड इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
नई दिल्ली:

TS EAMCET Result 2022: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET 2022) का रिजल्ट आज, 12 अगस्त 2022 को जारी किया जा सकता है. टीएससीएचई (TSCHE) अधिकारियों ने बताया कि रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो सकता है. टीएस ईएएमसीईटी की परीक्षा (TS EAMCET exam) दे चुके उम्मीदवार eamcet.tsche.ac.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिट पिन का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि रिजल्ट (TS EAMCET Result 2022) के साथ ही ईएमएससीईटी रैंक लिस्ट (EMSCET rank list) और कट-ऑफ मार्क्स (EMSCET cut-off marks) भी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

बता दें कि इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए EAMCET 2022 परीक्षा का आयोजन इस साल 18 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक किया गया था. वहीं एग्रीकल्चर और मेडिकल एग्जाम के लिए परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक किया गया था. TS EAMCET की इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए आंसर-की 30 जुलाई को जारी किया था, वहीं एग्रीकल्चर और मेडिकल स्ट्रीम के लिए आंसर-की 3 अगस्त 2022 को जारी किया गया था. तीन स्ट्रीम के आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही टीएससीएचई द्वारा तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET Result 2022) रिजल्ट की घोषणा जल्द से जल्द करेगा. रिजल्ट के आज जारी होने की संभावना है, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. 

TS EAMCET 2022 Result: कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड जानें

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - eamcet.tsche.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर, "ईएएमसीईटी 2022 स्कोर कार्ड" लिंक पर क्लिक करें.

3.फिर लॉग इन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

4.अब तेलंगाना ईएएमसीईटी 2022 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

टीएस ईएएमसीईटी (TS EAMCET 2022) में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 25 प्रतिशत अंक लाने होंगे. EAMCET 2022 परीक्षा हर साल तेलंगाना राज्य में विश्वविद्यालय और निजी कॉलेजों द्वारा आयोजित विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है. 

Advertisement

Bihar BEd Admission 2022: रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी, उम्मीदवारों को इसी महीने देनी होगी सहमति

Advertisement

Featured Video Of The Day
नागा साधुओं के वीरता की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी... | Rani Lakshmibai