TS EAMCET 2022 काउंसलिंग शेड्यूल, एप्लीकेशन प्रोसेस और सीट अलॉटमेंट 

TS EAMCET 2022 Counselling: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
TS EAMCET 2022 काउंसलिंग शेड्यूल, एप्लीकेशन प्रोसेस और सीट अलॉटमेंट 
नई दिल्ली:

TS EAMCET 2022 Counselling: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है. EAMCET काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 अगस्त 2022 से शुरू होगी, जो 29 अगस्त 2022 तक चलेगी. का रिजल्ट आज, 12 अगस्त 2022 को जारी किया जा सकता है. तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पास कर चुके उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग लेने के लिए टीएससीएचई की आधिकारिक वेबसाइट tseamcet.nic.in पर जाएं. काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा.  

CUET UG 2022 रिजल्ट के घोषित के 3-4 हफ्तों के बाद पूरी होगी कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया  

टीएस ईएएमसीईटी 2022 काउंसलिंग ( TS EAMCET 2022 counselling) के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 23 से 30 अगस्त, 2022 तक आयोजित की जाएगी. टीएस ईएएमसीईटी 2022 ( TS EAMCET 2022) काउंसलिंग  23 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक जारी रहेगी. वहीं टीएस ईएएमसीईटी 2022 काउंसलिंग ( TS EAMCET 2022 counselling) का रिजल्ट अगले महीने के शुरू में घोषित किया जाएगा. राउंड वन सीट आवंटन का रिजल्ट 6 सितंबर 2022 को घोषित किया जाएगा.

BPSC 67th Prelims Date: 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा 20 और 22 सितंबर को, परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे जैमर

TS EAMCET 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. दूसरे चरण की काउंसलिंग 28 से 29 सितंबर तक और तीसरे चरण की काउंसलिंग 11 से 12 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी. टीएस ईएएमसीईटी 2022 राउंड टू सीट आवंटन रिजल्ट की घोषणा 4 अक्टूबर 2022 को और राउंड 3 का रिजल्ट 7 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. ईएएमसीईटी 2022 की काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रोसेसिंग फीस का भुगतान, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए स्लॉट बुकिंग, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन और ऑप्शन एक्सरसाइज शामिल हैं.

IAS Success Story: यशनी नागराजन ने जॉब में रहते हुए क्रैक की IAS की परीक्षा, कहा टाइम मैनेजमेंट से क्रैक हो सकती है कोई भी परीक्षा

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : 22 में नहीं बना, 47 में बनेगा भारत महान, ट्रिलियन ट्रिलियन की रेवड़ियों से सावधान

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results 2024: Uddhav Thackeray VS Eknath Shinde, असली शिवसेना कौन? जनता ने बताया
Topics mentioned in this article