TS CET 2021: परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां करें चेक

तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन, TSCHE ने TS CET 2021 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. यहां करें चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

TS CET 2021: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन, TSCHE ने TS CET 2021 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा की तारीखें EAMCET, ECET, PGECET और अन्य के लिए जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवार आधिकारिक प्रवेश tsche.ac.in पर शैक्षणिक वर्ष 2021-22 तिथियों के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा, CET की जांच कर सकते हैं.

तेलंगाना के व्यावसायिक कॉलेज में विभिन्न यूजी और पीजी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए TS CET 20201 के संयोजकों की भी नियुक्ति की है. सभी CET के लिए परीक्षा की तारीख नीचे दी गई तालिका में जांची जा सकती है.

TS EAMCET- 5 जुलाई  से 9 जुलाई  2021

TS ECET -  1 जुलाई  2021

TS ICET - अभी तारीख तय नहीं की गई.

TS PGECET- 20 जून  2021

शेष शेड्यूल की घोषणा बाद में परिषद द्वारा की जाएगी. TSCHE इंजीनियरिंग, कृषि, चिकित्सा, और अन्य सिलेबस सहित विभिन्न कोर्सेज के लिए परीक्षा आयोजित करता है. परीक्षा आयोजित होने के तुरंत बाद, उम्मीदवारों को काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होना होगा.

आधिकारिक साइट पर उसी के लिए तारीखें उपलब्ध होंगी. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार TSCHE की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'
Topics mentioned in this article