NEET 2024 की प्रीपरेंशन कर रहे हैं तो जानिए NIRF रैंकिंग में टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

Top Ten Medical Colleges In India: इस साल नीट की परीक्षा मई महीने में होगी. ऐसे में मेडिकल प्रवेश परीक्षा का लक्ष्य साधे हुए छात्रों के लिए यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आखिर देश में टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों कौन से हैं...

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NEET 2024 की प्रीपरेंशन कर रहे हैं तो जानिए NIRF रैंकिंग में टॉप 10 मेडिकल कॉलेज
नई दिल्ली:

Top 10 Medical Colleges In India: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट 2024 परीक्षा की तारीख कई महीने पहले जारी कर दी है. एनटीए कैलेंडर 2024 के मुताबिक नीट परीक्षा (NEET 2024) इस साल मई महीने में आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी तक एजेंसी ने नीट यूजी 2024 नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन तारीखों का खुलासा नहीं किया है. भले ही नीट 2024 रजिस्ट्रेशन की तारीख जारी नहीं की गई है, लेकिन मेडिकल एस्पिरेंट्स ने नीट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. अगर आप भी इस साल मेडिकल की परीक्षा देने जा रहे हैं और देश के टॉप मेडिकल कॉलेज व संस्थान का नाम जानना चाहते हैं, तो एनआईआरएफ (NIRF Ranking 2023) रैंकिंग देख सकते हैं. 

NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, जानें नीट लेटेस्ट अपडेट, डेट और Eligibility

एनआईआरएफ (NIRF) का मतलब नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क है. शीर्ष कॉलेजों और संस्थानों की एनआईआरएफ रैंकिंग हर साल जारी की जाती है. शिक्षा मंत्रालय ने पिछले साल 5 जून को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग जारी थी. एनआईआरएफ 2023 रैंकिंग सूची में भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों की रैंक, कॉलेज का नाम, स्कोर, शहर, राज्य और अन्य विवरण शामिल हैं. मेडिकल कॉलेजों के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के अनुसार, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स दिल्ली ने 94.32 स्कोर के साथ शीर्ष रैंक हासिल की है. एनआईआरएफ रैंकिंग सूची 2023 आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध है.

Rajasthan Board Exam 2024 Date Sheet: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट, बोर्ड ने स्टूडेंट को दी चेतावनी

Advertisement
एनआईआरएफ रैंकिंग के हिसाब से देश के टॉप मेडिकल कॉलेज (Top 10 Medical colleges on NIRF Ranking 2023) 
  1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली, नई दिल्ली

  2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च,चंडीगढ़

  3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, तमिलनाडु

  4. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर, कर्नाटक

  5. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुचेरी, पांडिचेरी

  6. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर, तमिलनाडु

  7. संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ, उतार प्रदेश।

  8. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, उतार प्रदेश।

  9. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल, मणिपाल, कर्नाटक

  10. श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम, केरल

MPSOS रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं, 12वीं दिसंबर 2023 परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

Featured Video Of The Day
BJP Leder Digtial Arrest: डिजिटल अरेस्ट में फंसते बड़े-बड़े लोग, जानें कैसे बचे? | 5 Ki Bat
Topics mentioned in this article