JEE Main 2024 आंसर-की जारी होते ही जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट पर आई यह लेटेस्ट अपडेट

JEE Main 2024 Result: जेईई मेन 2024 पेपर 2 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा में 55 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Main 2024 पेपर 2 रिजल्ट पर आई लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

JEE Main Paper 2 Result: जेईई मेन 2024 पेपर 2 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. लेटेस्ट अपडेट में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन पेपर 2 फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. फाइनल आंसर-की के बाद रिजल्ट की घोषणा की जाती है. ऐसे में इस बात की संभावना प्रबल है कि जेईई मेन 2024 पेपर 2 रिजल्ट आज किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. एनटीए जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट के साथ टॉपर की लिस्ट 2024 भी जारी करेगा. हालांकि एजेंसी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इस साल करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.

JEE Main 2024: एनटीए ने कहा, जेईई मेन 2024 पेपर 2 बीआर्क और बी प्लानिंग रिजल्ट अगले कुछ दिनों में

जेईई मेन परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों के बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए होता है, वहीं पेपर 2 बीआर्क और बीप्लानिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. जेईई मेन पेपर 1 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें हरियाणा के आरव भट्ट ने टॉप किया है. 

Advertisement

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं अब से साल में दो बार होंगी, जानें किस साल से लागू होगा नियम 

जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा 24 जनवरी को हुई थी. इसी पेपर का फाइनल आंसर-की जारी हुआ है, जो जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने जनवरी सत्र की जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा में भाग लिया है, वे आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की उम्मीदवार परीक्षा में अपने नंबरों का सटीक अंदाजा लगा सकते हैं. 

Advertisement

वहीं एनटीए ने जेईई मेन 2024 सत्र 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल समाप्त कर दी है. जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा में जेईई सत्र 1 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं. जेईई मेन 2024 सत्र 2 की परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा. यह परीक्षा 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक होगी. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा जारी, केमिस्ट्री का पेपर और पासिंग मार्क्स

जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check JEE Main Paper 2 Result?

  • सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in, nta.ac.in, ntaresults.nic.in पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर JEE Main 2024 Session 1 Paper 2 रिजल्ट पर लिंक पर क्लिक करें. अभी यह लिंक एक्टिव नहीं है, जैसे ही रिजल्ट की घोषणा होगी, इसे एक्टिव कर दिया जाएगा. 

  • इसके बाद उम्मीदवार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब जेईई मेन रिजल्ट अच्छी तरह चेक करें और भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें. 

Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV