DU PG Admission 2021: कल जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट,18 नवंबर से शुरू हो जाएंगे दाखिले

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की पीजी प्रवेश प्रकिया के लिए पहली मेरिट लिस्ट कल जारी होने वाली है. जिन छात्रों ने पीजी प्रवेश परीक्षा दी है. उन्हें लंबे समय से मेरिट सूची का इंतजार था, जो कि कल खत्म होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की पीजी प्रवेश प्रकिया की पहली मेरिट लिस्ट कल आने वाली है
नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की पीजी प्रवेश प्रकिया के लिए पहली मेरिट लिस्ट कल जारी होने वाली है. जिन छात्रों ने पीजी प्रवेश परीक्षा दी है. उन्हें लंबे समय से मेरिट सूची का इंतजार था, जो कि कल खत्म होने वाला है. 17 नवंबर को पहली मेरिट सूची आने के बाद डीयू के स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. कुछ दिनों पहले ही डीयू ने एक शेड्यूल जारी किया था. जिसमें पीजी प्रवेश प्रकिया और मेरिट सूची के बारे में जानकारी दी थी. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार पहली मेरिट लिस्ट आने के अगले ही दिन यानी 18 नवंबर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. जो कि 22 नवंबर तक चलेगी. जबकि प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर होगी.

26 नवंबर को आएगी दूसरी मेरिट लिस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की पीजी प्रवेश प्रकिया की दूसरी मेरिट लिस्ट 26 नवंबर, 2021 को जारी की जाएगी. जबकि 03 दिसंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी. दूसरी मेरिट लिस्ट आने के बाद 27 नंवबर से 30 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी. वहीं तीसरी मेरिट लिस्ट के बाद 4 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलने वाली है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर आपको ये सारी जानकारी मिल जाएगी.

मार्च में होगी परीक्षा

प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉलेज शुरू हो जाएंगे. जबकि स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों के पहले सत्र की परीक्षा 30 मार्च 2022 से शुरू होंगी. वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2022 से होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Colonel Sophia Qureshi पर Vijay Shah के बयान पर फूटा Supreme Court का गुस्सा, SIT गठित | TOP NEWS