Telangana SSC Exams: 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल,17 मई से शुरू होंगी परीक्षाएं

लगभग एक साल के अंतराल के बाद, तेलंगाना में कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों (अकादमिक वर्ष 2020 -21) के लिए स्कूल 1 फरवरी से फिर से खुलने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

लगभग एक साल के अंतराल के बाद, तेलंगाना में कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों (अकादमिक वर्ष 2020 -21) के लिए स्कूल 1 फरवरी से फिर से खुलने जा रहे हैं.

तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को जारी एक ज्ञापन के अनुसार, तेलंगाना में माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र ( SSC) परीक्षाएं 17 से 26 मई के बीच आयोजित की जाएंगी.

"प्रत्येक छात्र जो संबंधित परीक्षा लिखने के लिए तैयार है, उसे न्यूनतम उपस्थिति पर जोर दिए बिना ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी. "

यह स्कूल जिलों में सुबह 9.30 बजे से शाम 4.45 बजे तक कार्य करेंगे जबकि यह हैदराबाद और सिकंदराबाद में सुबह 8.45 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

कक्षा 10 के लिए ऑनलाइन और डिजिटल कक्षाएं सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और कक्षा 9 के लिए शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी.

आपको बता दें, अन्य कई राज्यों समेत दिल्ली में 18 जनवरी से दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं. 10वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूल खुलने पर अब दूसरे छात्रों और उनके अभिभावकों के मन में ये सवाल है कि आखिर बाकी क्लासों के लिए स्कूल कब से खुलेंगे.

 दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने NDTV से बात करते हुए इस बारे में खास जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "अभी हम बाकी क्लास के लिए स्कूल खोलने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. जब तक वैक्सीन इतनी संख्या में लोगों को नहीं लग जाती, जिससे हम संतुष्ट हो जाएं तब तक बाकी क्लास के लिए स्कूल खोलने के बारे में नहीं सोच रहे हैं."

नर्सरी एडमिश पर मनीष सिसोदिया ने बताया, "नर्सरी एडमिशन में थोड़ी देरी हमने की है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इस साल नर्सरी एडमिशन नहीं होगा."

Advertisement

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: Delhi Assembly Elections के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, किसे मिला Ticket?
Topics mentioned in this article