Telangana Intermediate Exam: फर्स्ट और सेकंड ईयर की 1 मई से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां देखें शेड्यूल

तेलंगाना में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षाओं के लिए शिक्षा मंत्री पी सबिता इन्द्रोदेवी ने शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 1 से 19 मई तक होंगी और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं 2 से 20 मई तक होंगी. परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

तेलंगाना में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षाओं के लिए शिक्षा मंत्री पी सबिता इन्द्रोदेवी ने शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 1 से 19 मई तक होंगी और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं 2 से 20 मई तक होंगी. परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.

प्रैक्टिकल परीक्षाएं 7 से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी. नैतिकता और मानवीय मूल्यों की परीक्षा 1 अप्रैल को और पर्यावरण शिक्षा की परीक्षा 3 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल कोर्सेज के लिए एक ही टाइमटेबल लागू होगा.

पहले, दूसरे वर्ष दोनों परीक्षाएं भाषा के पेपर से शुरू होंगी और भूगोल, आधुनिक भाषा के साथ संपन्न होंगी. संपूर्ण डेटशीट tsbie.cgg.gov.in पर छात्रों के लिए उपलब्ध है.

इससे पहले, राज्य बोर्ड ने एसएससी परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल की घोषणा की, जो 17 से 26 मई तक आयोजित की जाएगी. कक्षा 9 और 10 के लिए स्कूल 1 फरवरी से फिर से खुलेंगे और 26 मई तक काम करेंगे. स्कूल सुबह 9.30 बजे से काम करेंगे. जिलों में शाम 4.45 बजे जबकि हैदराबाद और सिकंदराबाद में यह सुबह 8.45 से शाम 4 बजे तक होगा.

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!
Topics mentioned in this article