तेलंगाना सरकार का फैसला, 12वीं की परीक्षाएं रद्द,11वीं के छात्र अगली कक्षा में होंगे प्रमोट.
नई दिल्ली:
तेलंगाना सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही सरकार ने कक्षा 11वीं के सभी छात्रों को कक्षा 12वीं में पदोन्नत करने का निर्णय भी सुना दिया है. राज्य सरकार ने कहा है कि कक्षा 12वीं के परिणाम पूर्व-निर्धारित ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर घोषित किए जाएंगे.
इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड के सचिव को कक्षा 11वीं के सभी छात्रों को कक्षा 12वीं में प्रोन्नत करने का निर्देश भी दे दिया गया है. कक्षा 11वीं के छात्र अब क्लासेस अटेंड कर सकेंगे.
बता दें कि कोविड-19 महामारी के बीच, सीबीएसई ने इस महीने की शुरुआत में कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था, जिसके बाद कई राज्यों ने भी अपनी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा कर दी थी.
Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News