TANCET 2021: अन्ना यूनिवर्सिटी ने आगे बढ़ाई आवेदन की तारीख, अब 16 फरवरी तक भर सकेंगे फॉर्म

अन्ना विश्वविद्यालय ने पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रवेश परीक्षा TANCET 2021 के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET 2021) के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट annauniv.edu पर 16 फरवरी तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

TANCET 2021: अन्ना विश्वविद्यालय ने पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रवेश परीक्षा TANCET 2021 के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET 2021) के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  annauniv.edu पर 16 फरवरी तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. बता दें, TANCET परीक्षा 20 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी.

TANCET 2021 Application Form: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट annauniv.edu पर जाएं.

स्टेप 2- ‘TANCET Registration'  लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स भरें.

स्टेप 5-  सभी डॉक्यूमेंट्स भरने के बाद फीस का भुगतान करें और सबमिट करें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

फीस

आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइज आवेदन शुल्क (सामान्य के लिए 600 रुपये और एससी / एसटी / एससीए वर्ग के लिए 300 रुपये) का भुगतान करना होगा. अन्ना विश्वविद्यालय ने 19 जनवरी 2021 को TANCET MBA 2021 का आवेदन पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया.

मास्टर्स इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (MCA), मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), ME / MTech / MArch / MPlanning में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को इस परीक्षा को पास करना होगा.

Featured Video Of The Day
Okhla Landfill के पास की बस्तियों की सुध कब ली जाएगी? | Delhi Elections 2025 | Delhi Ki Bastiyan
Topics mentioned in this article