JEE Main March Session: रिजल्ट घोषित, यहां देखें स्टेट वाइज टॉपर की लिस्ट

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN MARCH SESSION) के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा बीटेक और बीई उम्मीदवारों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए गए हैं. यहां देखें स्टेट वाइज टॉपर की लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

JEE Main March Session: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN MARCH SESSION) के  परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा बीटेक और बीई उम्मीदवारों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए गए हैं. इस सत्र में पेपर 1 के लिए कुल 619638 उम्मीदवार पंजीकृत थे. प्रवेश परीक्षा में कुल 13 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं.

एनटीए ने मार्च सत्र के लिए जेईई मेन परीक्षा में टॉपर्स की स्टेट-लिस्ट जारी की है.

बीई / बीटेक के लिए जेईई (मुख्य) परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा 16 से 18 मार्च, 2021 तक किया गया था. यह पेपर छह शिफ्ट में आयोजित किया गई थी.

यह परीक्षा 334 शहरों [बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, और कुवैत में 792 केंद्रों में भारत के बाहर 12 शहरों सहित आयोजित की गई थी.

कारगिल, कुआलालम्पुर और लागोस को पहली बार उम्मीदवारों के अनुरोध पर जोड़ा गया था.

परीक्षा दूसरी बार 13 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती के साथ असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी. बता दें, परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन की देखरेख के लिए इन केंद्रों पर समन्वयक और 02 राष्ट्रीय समन्वयक तैनात किए गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC
Topics mentioned in this article