SSC MTS Final Result: मल्टी-टास्किंग भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, 3887 उम्मीदवार चयनित, डायरेक्ट लिंक

SSC MTS Result: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी परीक्षा, 2020 के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SSC MTS Result: कुल 3887 उम्मीदवारों को विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ के पद पर नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

SSC MTS Result: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) कर्मचारी परीक्षा, 2020 के अंतिम परिणाम की घोषणा ऑनलाइन मोड में कर दी है. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं. परीक्षा में कुल 3887 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एसएससी एमटीएस मल्टी-टास्किंग भर्ती परीक्षा का रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध कराया गया है. 

गुजरात टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए जारी हुआ रजिस्ट्रेशन डेट, नोटिफिकेशन जल्द

कुल 9754 उम्मीदवारों ने एसएससी एमटीएस पेपर 2 परीक्षा पास की थी और उन्हें अगले चरण दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया गया था. इनमें से कुल 3887 उम्मीदवारों को विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ के पद पर नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

जारी किए गए रिजल्ट नोटिस के अनुसार, “चयनित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल है. यूजर डिपार्टमेंट उम्मीदवारों को नियुक्ति का प्रस्ताव जारी करने से पहले सभी तरह से उम्मीदवारों की पात्रता की पूरी तरह से जांच करेगा.”

चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के विस्तृत अंक शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

SSC MTS Result: एसएससी एमटीएस रिजल्ट कैसे चेक करें 

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से परिणाम की जांच कर सकेंगे. 

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • 'Result' पर क्लिक करें और “Other” अनुभाग पर जाएं 
  • एमटीएस 2020 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • एसएससी एमटीएस परिणाम मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी
  • डाउनलोड करें और अपने परिणाम की जांच करें. 

SSC MTS Result: लिस्ट 1 देखें

SSC MTS Result: लिस्ट 2 देखें

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India