Special OJEE 2023: स्पेशल ओजेईई 2023 परीक्षा तिथियों का ऐलान, एडमिट कार्ड इस तारीख तक होंगे जारी, ओडिशा जेईई एग्जाम शेड्यूल यहां 

Special OJEE 2023: स्पेशल ओजेईई 2023 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 26 जून से चार शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा की तिथि और शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Special OJEE 2023: स्पेशल ओजेईई 2023 परीक्षा तिथियों का ऐलान
नई दिल्ली:

Special OJEE Exam Dates 2023: ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन सेल ने स्पेशल ओजेईई 2023 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक स्पेशल ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन  26 जून से 29 जून तक किया जाएगा. स्पेशल ओजेईई 2023 परीक्षा चार शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. ओडिशा जेईई परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में होती है. यह परीक्षा बीटेक, लैटरल एंट्री से बीटेक, बीएससी लैटेरल एंट्री से बीटेक और एमसीए व एमएससी कंप्यूटर साइंस कोर्सों में प्रवेश के लिए की जाती है. वहीं ओडिशा राज्य से बाहर के छात्र राज्य के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश नहीं पा सकेंगे. यही नहीं जेईई मेन 2023 या ओजेईई 2023 परीक्षा में भाग लेने वाले या रैंक होल्ड करने वाले छात्र स्पेशल ओजेईई परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे. 

JEECUP 2023: यूपी के छात्र हो जाएं अलर्ट! उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए भरा है फॉर्म तो जान लें ये लेटेस्ट अपडेट

स्पेशल ओजेईई 2023 एडमिट कार्ड

जिन छात्रों ने स्पेशल ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन किया है, उनके लिए स्पेशल ओजेईई 2023 एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार इसे ojee.nic.in पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. स्पेशल ओजेईई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा.

Advertisement

JAC 10th, 12th Scrutiny: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आज 

स्पेशल ओजेईई परीक्षा का शेड्यूल

स्पेशल ओजेईई 2023 परीक्षा चार शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक, तीसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक और चौथे शिफ्ट की परीक्षा शाम 5 बजे से 6 बजे तक होगी. स्पेशल ओजेईई परीक्षा में मल्टी च्वाइस क्यूश्चन होंगे. प्रत्येक क्यूश्चन चार अंकों के लिए होगा. ओडिशा जेईई में नेगेटिव मार्किंग भी है. गलत उत्तर देने पर छात्रों के एक अंक काट लिए जाएंगे. 

Advertisement

AIMA UGAT 2023: अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, 24 जून को होगी परीक्षा


 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video