SNAP Test 1 Admit Card 2022: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (Symbiosis International University) स्नैप 2022 यानी सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का एडमिट कार्ड चार दिन बाद यानी 5 दिसंबर 2022 को जारी करेगा. स्नैप 2022 का एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. जो भी छात्र सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी की इस एप्टीट्यूड टेस्ट यानी स्नैप 2022 टेस्ट 1 में भाग लेने जा रहे हैं, वे स्नैप एडमिट कार्ड (SNAP 2022 admit card) को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
स्नैप 2022 एडमिट कार्ड
स्नैप 2022 एडमिट कार्ड सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट में भाग लेने के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में छात्र यूनिवर्सिटी की साइट से स्नैप 2022 एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद इसमें नाम, प्रवेश श्रेणी, स्नैप आईडी, टेस्ट की तारीख और सत्र का समय, परीक्षण शहर और केंद्र का पता, प्रवेश परीक्षा सीट संख्या जैसे तमाम विवरण की जांच कर लें. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे हॉल टिकट का रंगीन प्रिंटआउट निकालें. कारण कि ब्लैक एंड व्हाइट स्नैप एडमिट कार्ड के साथ छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
CBSE 10th Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं की डेटशीट, जानिए एक्सपेक्टेड डेट
स्नैप 2022 एग्जाम
सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा स्नैप 2022 यानी सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट 1 का आयोजन 10 दिसंबर 2022 को किया जा रहा है. स्नैप 2022 परीक्षा का आयोजन 10, 18 और 23 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. यह परीक्षा केवल एक शिफ्ट में होगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी और दोपहर 3 बजे खत्म हो जाएगी. हालांकि 23 दिसंबर की परीक्षा शाम 4.30 बजे शुरू होगी, जो शाम 5.30 बजे खत्म होगी. स्नैप 2022 परीक्षा सीबीटी मोड में देश के 87 शहरों में आयोजित की जाएगी.
SSC CGL 2022 Tier-1 एग्जाम 2022 को कैसे क्रैक करें, जानिए ये Last Minute Tips