SNAP 2020 Result: जारी हुए परिणाम, ये है स्कोर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक, जानें- आगे का प्रोसेस

सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP TEST) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो प्रबंधन में पोस्टग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SNAP 2020 Result
नई दिल्ली:

SNAP 2020 Result: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) 2020 परिणाम 21 जनवरी, 2021 को आधिकारिक वेबसाइट - snaptest.org पर घोषित किया गया है सभी उम्मीदवार जो SNAP 2020 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना परिणाम देख पाएंगे. SNAP 2020 परीक्षण 20 दिसंबर, 2020, 6 जनवरी और 9, 2021 को आयोजित किया गया था.

SNAP Result 2020: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  snaptest.org पर जाएं.

स्टेप 2- अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 3-  SNAP रिजल्ट 2020 आपके सामने होगा.

स्टेप 4- अब इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 5- इसी के साथ भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट रिजल्च चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP TEST) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो प्रबंधन में पोस्टग्रेजुएट और  पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है.

अब जबकि रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) विश्वविद्यालय और अन्य भाग लेने वाले कॉलेज शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगे. SNAP परिणाम 2020 में प्राप्त अनुभागीय कट-ऑफ के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई है. सभी चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित राउंड के लिए उपस्थित होना होगा.

1- ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरैक्शन यानी GE-PI

2- लेखन क्षमता परीक्षण यानी वाट (Writing ability test (WAT)

3- फाइनल सिलेक्शन

Featured Video Of The Day
Adani Group के खिलाफ अमेरिकी विभाग की कार्रवाई में शामिल US Attorney Breon Peace देंगे इस्तीफा
Topics mentioned in this article