सिक्किम में LKG से 5वीं कक्षा तक के स्कूल आज से खुले, जानिए डिटेल

Sikkim Schools: सिक्किम में 11 महीने के अंतराल के बाद प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी स्कूल सोमवार यानी आज से खुल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिक्किम में LKG से 5वीं कक्षा तक के स्कूल आज से खुले.
नई दिल्ली:

Sikkim Schools: सिक्किम में 11 महीने के अंतराल के बाद प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी स्कूल सोमवार यानी आज से खुल रहे हैं. स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जायेगा. राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. समग्र शिक्षा निदेशक भीम थताल ने सभी सरकारी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को एलकेजी से पांचवीं कक्षा तक की कक्षाएं खोलने के लिये परिपत्र जारी किया था.

इस हिमालयी प्रदेश में बड़ी कक्षा के छात्रों के लिये अक्टूबर से स्कूल चल रहे हैं. पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी के बाद से स्कूल बंद थे. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी मानकों एवं दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा. इसके अलावा शिक्षा विभाग के निर्देशों का भी पालन करना जरूरी होगा.

केंद्रीय मंत्रालय के मानक के अनुसार, छात्रों की उपस्थिति माता-पिता एवं अभिभावक की सहमति से ही होगी. प्रत्येक कार्य दिवस को स्कूलों का संचालन दोपहर दो बजे तक होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: Eknath Shinde, Yogi Adityanath, Priyanka Gandhi ने कुछ यूं भरी चुनावी हुंकार
Topics mentioned in this article