इस राज्य में 8 फरवरी से खुलेंगे 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए स्कूल.
नई दिल्ली:
ओडिशा सरकार ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को 8 फरवरी से स्कूल जाने की अनुमति दी जाएगी. इससे एक महीने पहले कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल दोबारा खोले गए थे.
स्कूल एवं शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि 8 फरवरी से 30 अप्रैल तक कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े दस बजे तक सप्ताह में छह दिन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
अधिसूचना में कहा गया कि इन दो घंटों में तीन पीरियड पढ़ाई होगी. स्कूल एवं शिक्षा मंत्री एस आर दास ने कहा कि एक महीने पहले कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल फिर से खोले जाने के अनुभव के आधार पर कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV