RRB NTPC 2nd Phase CBT Exam: जारी हुआ परीक्षा का शेड्यूल, यहां करें चेक

शेड्यूल के अनुसार, RRB देश भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर 16 से 30 जनवरी, 2021 तक NTPC द्वितीय चरण के प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT -1) का आयोजन करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

RRB NTPC 2nd Phase CBT Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CBT -1 के लिए RRB NTPC दूसरे चरण की परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा कर दी है.

शेड्यूल के अनुसार, RRB देश भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर 16 से 30 जनवरी, 2021 तक NTPC द्वितीय चरण के प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT -1) का आयोजन करेगा.

इस साल, लगभग 27 लाख उम्मीदवार RRB NTPC द्वितीय चरण CBT परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे.

"इस चरण में अनुसूचित उम्मीदवारों के लिए, परीक्षा शहर और दिनांक देखने के लिए लिंक और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने के लिए सभी आरआरबी वेबसाइटों पर 06.01.2021 पर या उससे पहले उपलब्ध कराया जाएगा,"

"ई-कॉल पत्रों को डाउनलोड करना एग्जाम सिटी में बताए गए एग्जाम की तारीख से 4 दिन पहले और डेट इंट्रिमेशन लिंक से शुरू होगा,"

RRB NTPC 2nd Phase CBT exam: शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News
Topics mentioned in this article