REET 2022: राजस्थान में 60 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा की आंसर-की आज

Rajasthan REET Answer Key 2022: राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET 2022) के लिए अनंतिम आंसर-की आज आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जारी किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के जरिए राजस्थान में 60 हजार शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
REET 2022: राजस्थान में 60 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा की आंसर-की आज
नई दिल्ली:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा आंसर-की (REET Answer Key 2022) का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है. दरअसल राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा यानी रीट ((REET 2022) के जरिए राज्य में 60 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. रीट भर्ती परीक्षा (REET Recruitment Exam 2022) के जरिए राजस्थान में 60 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. खबरों की मानें तो रीट परीक्षा (REET Exam 2022) का आंसर-की आज, 2 अगस्त 2022 को जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर अपनी प्रारंभिक प्रतिक्रिया की समीक्षा कर सकते हैं. CUET PG 2022: पीजी पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन सितंबर में, यूजीसी चेयरमैन ने किया ट्वीट

बता दें कि अस्थायी आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को इसपर आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका मिलेगा. इसके लिए प्रारंभिक समाधान कुंजी के साथ कनेक्शन सक्रिय हो जाएगा. आपत्ति का समाधान होने के बाद, अंतिम आंसर-की और स्कोर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET 2022) लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आंसर- की अलग-अलग जारी की जाएगी. आंसर-की की मदद से रीट परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपने स्कोर की गणना कर सकेंगे. आंसर-की के जारी होने के बाद REET 2022 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. रीट आंसर-की (REET Answer Key 2022) और रीट रिजल्ट (REET RESULT 2022) को देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी.IBPS PO 2022 Exam: बैंक पीओ के 6432 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज ही अप्लाई करें, मौका इस तारीख तक 

REET 2022: 6 लाख उम्मीदवारों का पंजीकरण 

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2022) का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो शिफ्ट में किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच आयोजित की गई थी जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई है. इस परीक्षाओं के लिए 16 लाख से अधिक आवेदकों ने पंजीकरण कराया था. इस परीक्षा के पेपर 1 के लिए लगभग 3 लाख 86 हजार 508 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, वहीं पेपर 2 के लिए 12 लाख 57 हजार 738 उम्मीदवार थे. JEE Main 2022: सत्र 2 आंसर-की चेक करने के लिए हो जाएं तैयार, jeemain.nta.nic.in पर हुआ जारी!

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story
Topics mentioned in this article