NEET PG कटऑफ को शून्य करना नीट की साजिश को उजागर करता है: उदयनिधि स्टालिन

उदयनिधि स्टालिन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-परास्नातक (NEET PG 2023) में काउंसलिंग के लिए अनिवार्य ‘क्वालिफाइंग परसेंटाइल’ को घटाकर शून्य कर देना इस राष्ट्रीय परीक्षा की साजिश को उजागर करता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NEET PG कटऑफ को शून्य करना नीट की साजिश को उजागर करता है: उदयनिधि स्टालिन
नई दिल्ली:

NEET PG cut-off: नीट पीजी राउंड 3 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमिटि (MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट के तीसरे राउंड काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नीट पीजी कट-ऑफ को शून्य तक कम करने की मंजूरी देने के बाद नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग पंजीकरण को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया. वहीं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) नेता उदयनिधि स्टालिन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-परास्नातक (NEET PG 2023) में काउंसलिंग के लिए अनिवार्य ‘क्वालिफाइंग परसेंटाइल' को घटाकर शून्य कर देना इस राष्ट्रीय परीक्षा की साजिश को उजागर करता है. इसे लेकर उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट भी किया.

CAT 2023 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तिथि, जानिए इस साल कैट में भाग लेने वाले IIMs की लिस्ट

उन्होंने कहा कि छात्रों और अभिभावकों के बीच सवाल इस परीक्षा की आवश्यकता को लेकर है जिसमें केंद्र सरकार एक ओर तो पात्रता पर अड़ी हुई है जबकि दूसरी ओर कहती है कि चिकित्सा के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश सिर्फ नीट में उपस्थित होकर ही लिया जा सकता है.

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: अगले शैक्षणिक सत्र में कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट के लिए रजिस्ट्रेशन गाइडलाइन किया जारी 

Advertisement

तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि इस विकास ने उनकी पार्टी के रुख को साबित कर दिया है कि कोचिंग केंद्रों और निजी मेडिकल कॉलेजों को समृद्ध बनाने के लिए नीट एक व्यवस्था है.

Advertisement

DU Admission 2023: खुशखबरी! अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी स्टूडेंट ज्वाइंट डिग्री और एक साथ दो पाठ्यक्रमों में ले सकेंगे दाखिला

Advertisement

पहले के नीट पीजी कट-ऑफ के अनुसार, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल 50वें परसेंटाइल और एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य-पीएच श्रेणियों के लिए यह क्रमशः 40वें और 45वें परसेंटाइल था. हालांकि नीट पीजी रीवाइज्ड कट-ऑफ 2023 के अनुसार, मंत्रालय ने क्वालीफाइंग परसेंटाइल को घटाकर शून्य करने की मंजूरी दी है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!