RBSE कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 96.88 प्रतिशत बच्चे पास, लड़कियां रही लड़कों से आगे

RBSE Class 12th Result 2024: इस साल भी लड़कियां आरबीएसई 12वीं रिजल्ट में लड़कों से आगे रही हैं. इस साल लड़कियां का पास प्रतिशत 97.86 प्रतिशत जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 95.80 प्रतिशत रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 96.88 प्रतिशत बच्चे पास, लड़कियां रही आगे
नई दिल्ली:

Rajasthan Board RBSE Class 12th Result 2024: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर (RBSE) ने आज दोपहर 12:15 बजे के बाद आरबीएसई 12वीं परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आरबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. बोर्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के परिणाम जारी किए हैं. इस साल आरबीएसई 12वीं आर्ट्स में कुल पास प्रतिशत 96.88 प्रतिशत रहा है. जेंडर की बात करें तो हर बार की तरह लड़कियां आरबीएसई 12वीं रिजल्ट में लड़कों से आगे रही हैं. इस साल लड़कियां का पास प्रतिशत 97.86 प्रतिशत जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 95.80 प्रतिशत रहा है. 

RBSE Class 12th Result 2024: डायरेक्ट लिंक 

CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख जारी, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म और इस डेट को होगी परीक्षा

इस साल आरबीएसई 12वीं आर्ट्स की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 578494 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें 569575 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और 551789 छात्र-छात्राओं ने आरबीएसई 12वीं आर्ट्स में सफल रहें. आंकड़ों की बात करें तो इस साल आरबीएसई 12वीं आर्ट्स में कुल 260629 लड़के और कुल 291160 लड़कियां पास हुई हैं.

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 से साल में दो बार होगी, कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को दोनों बार की परीक्षा देनी होगी

Advertisement

फर्स्ट डिविजन से 2 लाख से अधिक स्टूडेंट पास 

इस साल आरबीएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुल में 213,223 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास हुए है. वहीं सेकेंड डिविजन से 71,924 और थर्ड डिविजन से 5,962 स्टूडेंट पास हुए हैं. इस साल आठ लाख से अधिक बच्चों ने राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है. 

Advertisement

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | RBSE Class 12th Arts Result 2024

  • सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें.

  • इसके बाद लॉगिन विंडो में रोल नंबर सबमिट करें.

  • आरबीएसई 12वीं परिणाम 2024 राजस्थान बोर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब आरबीएसई 12वीं स्कोरकार्ड देखें. 

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आरबीएसई 12वीं रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: संसद में आज भी हंगामे के आसार | Parliament Winter Session | Amit Shah