RBSE Board Exam 2024: राजस्थान बोर्ड परीक्षा का ऐलान, कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी शुरू

RBSE Class 10th, 12th Board Exam 2024: राजस्थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बीच राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. साल 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
RBSE Board Exam 2024: राजस्थान बोर्ड परीक्षा का ऐलान
नई दिल्ली:

RBSE Class 10th, 12th Board Exam 2024 Date: राजस्थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बीच राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने आरबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखें जारी कर दी है. राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी, जो 10 अप्रैल 2024 तक चलेंगी. दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. राजस्थान बोर्ड के ऐसे छात्र जो अगले साल आरबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेंगे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से आरबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 और आरबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

CBSE बोर्ड का ऐलान, अब 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में नहीं दिए जाएंगे डिविजन, Aggregate मार्क्स, स्कूल देंगे बेस्ट फाइव स्कोर

दो पाली में होगी बोर्ड परीक्षा

आरबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट जारी करते हुए कहा कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की हाफ इयरली ( Half-yearly examinations) परीक्षाएं 11 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होंगी. पहली पाली के पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होंगे. दूसरी पाली के पेपर दोपहर 12:45 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. 

Advertisement

JEE और NEET की फ्री कोचिंग, सरकारी कराएगी, जानें कहां और कैसे मिलेगा एडमिशन

आरबीएसई एडमिट कार्ड 2024 

आरबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी करने के बाद उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड जल्द ही आरबीएसई एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा. राजस्थान बोर्ड के छात्रों को बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए अपना एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त करना होगा. बोर्ड परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना बेहद जरूरी है. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी, जानें फुल अपडेट 

Advertisement

दस लाख स्टूडेंट लेंगे भाग

आरबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में लगभग 10 लाख छात्र उपस्थित होंगे. इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 90.65% लड़के और 94.06% लड़कियां सफल रहे थे. वहीं दसवीं की परीक्षा 89.78% लड़के और 91.31% लड़कियों ने पास किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS