RBSE 12th Arts Result 2022: आरबीएसई 12वीं कला परिणाम आज होंगे घोषित, इस तरह करें चेक

राजस्थान बीएसईआर से उत्तीर्ण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए, छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. वहीं जो छात्र एक या दो विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं कर पाते हैं, उन्हें 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आरबीएसई कक्षा 12 कला परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
नई दिल्ली:

RBSE 12th Arts Result 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) की ओर से आज राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 कला परिणाम 2022 (RBSE 12th Arts Result 2022) की घोषणा की जानी है. बोर्ड 12 वीं कला परिणाम आज 12:15 बजे घोषित करेगा. बोर्ड राजस्थान 12 वीं बोर्ड कला परिणाम 2022 के साथ आरबीएसई वरिष्ठ उपाध्याय परिणाम भी घोषित करेगा. राज्य के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि "माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के कला संकाय और वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम कल दोपहर 12.15 बजे घोषित होने जा रहा है. सभी छात्रों को अग्रिम शुभकामनाएं."

ऐसे करें चेक

आरबीएसई कक्षा 12 कला परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे. कक्षा 12 बोर्ड कला परिणाम डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आरबीएसई 12वीं कला परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर लॉग-इन क्रेडेंशियल- रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. बीएसईआर 12वीं कला का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- IGNOU MBA, MCA Admission 2022: इग्नू ने शुरू की MBA और MCA में दाखिला लेने की प्रकिया, ऐसे भरें फॉर्म

बता दें कि  राजस्थान बोर्ड पहले ही 1 जून को आरबीएसई 12वीं विज्ञान और वाणिज्य परिणाम घोषित कर चुका है. कुल 96.53 प्रतिशत छात्रों ने आरबीएसई 12वीं विज्ञान परीक्षा 2022 पास की, जबकि राजस्थान 12वीं बोर्ड वाणिज्य परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.53 प्रतिशत दर्ज किया गया. इस साल 2.5 लाख से अधिक छात्रों ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम से राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी थी.

राजस्थान बीएसईआर से उत्तीर्ण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए, छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. वहीं जो छात्र एक या दो विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं कर पाते हैं, उन्हें 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होता है.

VIDEO: तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर वार, बोले- चोरी से आई चोर सरकार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!