Rajasthan PTET 2024: राजस्थान पीटीईटी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की आज है अंतिम तारीख, मौका दोपहर 12 बजे तक 

Rajasthan PTET 2024 Answer Key: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट आंसर-की को आज दोपहर 12 बजे तक चैलेंज किया जा सकता है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan PTET 2024: राजस्थान पीटीईटी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की आज है अंतिम तारीख
नई दिल्ली:

Rajasthan PTET 2024 Answer Key Objection: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, राजस्थान (VMOU) आज यानी 19 जून को राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET 2024 ) आंसर-की के लिए ऑब्जेक्शन  विंडो बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार राजस्थान पीटीईटी आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार परीक्षा में अपने संभावित अंकों की गणना करने के लिए राजस्थान पीटीईटी 2024 आंसर-की का उपयोग कर सकते हैं. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा अधिकारी द्वारा पीटीईटी प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी और उसके आधार पर राजस्थान पीटीईटी फाइनल आंसर-की और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. 

CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा, 15 जुलाई से सुबह 10 :30 बजे से

राजस्थान पीटीईटी 2024 आंसर-की पर आज दोपहर 12 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज की जा सकती है. राजस्थान पीईटी 2024 आंसर-की को चैलेंज देने के लिए उम्मीदवारों को सहायक दस्तावेजों के साथ लॉग इन करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा.

प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क

राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क देना होगा. उम्मीदवार को अपनी आपत्ति के सपोर्ट में प्रमाणिक रेफरेंस बुक को प्रस्तुत करना होगा. बिना अपेक्षित प्रमाण, शुल्क और बिना ऑनलाइन प्रस्तुत आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. आपत्ति के लिए जमा किया गया राजस्थान पीटीईटी चुनौती शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.

Advertisement

जामिया मिलिया इस्लामिया में AI और मशीन लर्निंग में शॉर्ट टर्म कोर्स, 130 सीटों के लिए आवेदन कल से शुरू

Advertisement

9 जून को हुई थी परीक्षा

राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट का आयोजन 9 जून को किया गया था. यह परीक्षा राजस्थान के विभिन्न संस्थानों में दो साल के लिए बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) और बैचलर ऑफ साइंस बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएससी-बीएड), बैचलर ऑफ आर्ट्स बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीए-बीएड) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

Advertisement

UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF

Advertisement

राजस्थान पीटीईटी आंसर-की 2024 के खिलाफ आपत्ति कैसे दर्ज करें | How to file objection against Rajasthan PTET Answer Key 2024

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं. 

  • होमपेज पर क्रेडेंशियल का प्रयोग करें. 

  • इसके बाद प्रश्न पत्र लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद 100 रुपये के गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करें. 

  • अब उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करें और सबमिट करें. 

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा
Topics mentioned in this article