Rajasthan PTET 2024: 9 जून को होने वाली राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan PTET 2024 Exam: रविवार, 9 जून को होने वाली राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan PTET 2024: 9 जून को होने वाली राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

Rajasthan PTET 2024 Admit Card: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट का आयोजन रविवार, 9 जून को किया जाना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास राजस्थान पीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन ऑप्शन के तीन अलग-अलग  सेट का प्रयोग कर सकते है. इसमें फॉर्म नंबर, रोल नंबर या जनरल डिटेल्स का प्रयोग शामिल है. राजस्थान पीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड में जनरल डिटेल्स का उपयोग करते हुए, उम्मीदवारों को अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम और माता का नाम दर्ज करना होगा.

12वीं साइंस स्ट्रीम वालों के लिए बेजोड़ करियर ऑप्शन, इन 5 क्षेत्रों में है सबसे ज्यादा संभावनाएं

राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा राजस्थान भर के कई संस्थानों में दो साल के लिए बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) और चार साल के लिए बैचलर ऑफ साइंस बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएससी-बीएड), बैचलर ऑफ आर्ट्स बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीए-बीएड) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. चार साल के कोर्स में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. जबकि दो साल के कोर्स के लिए उम्मीदवार के पास डिग्री होनी चाहिए. 

CBSE में Essential Repeat क्या है? मार्कशीट में RT लिखे होने का मतलब क्या है? जानिए डिटेल में 

Rajasthan PTET Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं.

  • होमपेज पर, "राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2024" लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार डाउनलोड विकल्प चुनें और लॉगिन विवरण दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

  • अंत में भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें और इसे संभाल कर रखें.

UGC NET 2024: इस साल 18 जून को होने जा रही है नेट परीक्षा, जानिए क्या है इस बार का पैटर्न और मार्किंग स्कीम 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: बिहार के Gopalganj में बेखौफ बदमाश | News Headquarter | NDTV India