Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023: आज से राजस्थान प्री-डीएलएड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म 

Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023: राजस्थान शिक्षा विभाग ने आज से प्री डी.एल.एड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर शुरू कर दी है.

Advertisement
Read Time: 11 mins
Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023: आज से राजस्थान प्री-डीएलएड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नई दिल्ली:

Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर. राजस्थान शिक्षा विभाग ने प्री डी.एल.एड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. जो भी उम्मीदवार राजस्थान की प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं,वे आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in से निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. राजस्थान प्री डी.एल.एड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई है. यह प्रवेश परीक्षा डीएलएड (सामान्य) और डीएलएड संस्कृत पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023: परीक्षा शुल्क

राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क भी देना होगा. एक पेपर के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये जबकि दो परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये देना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद

Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023: ऑब्जेक्टिव पेपर

राजस्थान प्री डीएलएड 2023 परीक्षा में क्यूश्चन पेपर के चार सेक्शन होगा. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. प्री डीएलएड परीक्षा में मानसिक क्षमता, सामान्य ज्ञान, शिक्षण योग्यता और भाषा दक्षता से प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए तीन अंक हैं.

AIIMS NExT 2023: नेक्सट मॉक टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका, शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे फॉर्म

Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023: कौन कर सकता है अप्लाई

राजस्थान प्री डीएलएड 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होनी चाहिए. जबकि ओबीसी, एससी, एसटी, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिला वर्ग के उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में 5% की छूट है. उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जो महिलाएं विधवा, तलाकशुदा हैं, उनके लिए उम्र सीमित नहीं है. 

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का ऐलान, 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानें कब तक भरे जाएंगे फॉर्म और कितनी है फीस 

Advertisement

राजस्थान प्री डी.एल.एड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें |  How to apply for Rajasthan Pre D.El.Ed 2023 Exam

  • राजस्थान प्री D.El.Ed की आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर जाएं.
  • होम पेज पर नवीनतम घोषणा अनुभाग के तहत उपलब्ध राजस्थान प्री डी.एल.एड परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और फॉर्म भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Featured Video Of The Day
PM Modi की भाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan से बातचीत