Rajasthan JET 2024: राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे आज नहीं होंगे घोषित, रिजल्ट की नई तारीख यहां जानें

Rajasthan JET Result 2024: एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ऑफ जोधपुर (Agriculture University of Jodhpur) आज राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (Rajasthan JET 2024)  का रिजल्केट जारी नहीं करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan JET 2024: राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे
नई दिल्ली:

Rajasthan JET Result 2024: राजस्थान जेईटी 2024 परिणाम आज यानी 19 जून को घोषित किया जाना था. लेकिन ताजा अपडेट है कि एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ऑफ जोधपुर (Agriculture University of Jodhpur) आज राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (Rajasthan JET 2024)  का रिजल्केट जारी नहीं करेगा. यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी अपलोड की है. इसके मुताबिक राजस्थान जेईटी 2024 के नतीजे अब जून के अंतिम हफ्ते में जारी किए जाएंगे. वेबसाइट के इम्पॉटेंट अलर्ट के अनुसार जेट/ प्री-पीजी/ पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2024 का परिणाम जून-2024 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएंगे. ऐसे में जिन छात्रों ने राजस्थान जेईटी की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट jetauj2024.com से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. राजस्थान जेईटी 2024 रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. राजस्थान जेईटी परीक्षा 2 जून को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2024 क्वालीफायड उम्मीदवारों के लिए ओपन हाउस शेड्यूल, आईआईटी बांबे में 13 जून को तो IIT दिल्ली में 18 जून को

राजस्थान जेईटी काउंसलिंग 2024

राजस्थान जेईटी पास करने वाले छात्रों को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जोधपुर और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित अंडरग्रेजुएट एग्रीकल्चर कोर्स और अलायड साइंसेज में एडमिशन मिलेगा. एडमिशन के लिए छात्रों को राजस्थान जेईटी 2024 काउंसलिंग में भाग लेना होगा, जो 1 जुलाई से शुरू होगी. 1 जुलाई से 7 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन काउंसलिंग एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाएंगे. राजस्थान जेईटी 2024 काउंसलिंग की पहली प्रोविजनल आवंटन  लिस्ट 16 जुलाई 2024 को जारी की जाएगी.

UGC NET 2024: इस बार की नेट परीक्षा आसान, कठिनाई का स्तर ईजी से मॉडरेट, तो क्या कट-ऑफ जाएगा High

राजस्थान जेईटी 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download the Rajasthan JET 2024 Result?

  • राजस्थान जेईटी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jetauj2024.com पर जाएं.।

  • होमपेज पर "जेईटी 2024 रिजल्ट'' के लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.

  • आपका परिणाम और स्कोरकार्ड प्रदर्शित होगा.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और सहेजें.

जामिया मिलिया इस्लामिया में AI और मशीन लर्निंग में शॉर्ट टर्म कोर्स, 130 सीटों के लिए आवेदन कल से शुरू

Featured Video Of The Day
Online Gaming Bill 2025 का असर, Team India की Jersey पर अब नहीं दिखेगा 'DREAM 11'