Rajasthan CET 12th Admit Card 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान कॉमन पात्रता परीक्षा (CET 2024) सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के लिए आवेदन किया है, वे राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024 (Rajasthan CET 12th Admit Card 2024) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एसएसओ आईडी (SSC ID) और पासवर्ड (Password) का प्रयोग करना होगा.
RSMSSB 12th Admit Card 2024: डायरेक्ट लिंक
UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF
तीन दिन चलेगी परीक्षा
राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल एग्जाम का आयोजन 22, 23 और 24 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. बोर्ड ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड, एक वैध फोटो आईडी और हाल ही में खींची गई पासपोर्ट आकार की तस्वीर लाने के साथ सख्त निर्देश जारी किए हैं.
राजस्थान सीईटी 12th एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to Download Rajasthan CET Admit Card 2024)
सबसे पहले आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in or recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
फिर नीचे स्क्रॉल करें और “Admit Card Section” पर क्लिक करें.
खुलने वाली विंडो में, “Common Eligibility Test (12th Level)- 2024” पर क्लिक करें.
फिर दाईं ओर खुली हुई विंडो में, “Get Admit Card” लिंक पर क्लिक करें.
अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें.
अब अपना RSMSSB CET 12वीं लेवल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें.
एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल इसे भविष्य के लिए रख लें.
सीएचओ डीवी शेड्यूल आउट (CHO DV Schedule)
इसी बीच राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय एनएचएम द्वारा संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए शेड्यूल जारी किया है. सीएचओ डीवी यानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 16 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने सीएचओ भर्ती 2022 परीक्षा पास की है. इस भर्ती अभियान के जरिए सीएचओ के कुल 5261 पदों को भरा जाना है.