RBSE Board Exam 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा आज से, दो पालियों में होगी परीक्षा, रिपोर्टिंग टाइम देखें

RBSE Board Exam 2024: राजस्थान में 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. यह परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेंगी. बोर्ड परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RBSE Board Exam 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 4 अप्रैल तक चलेंगी
नई दिल्ली:

RBSE 8th Board Exam 2024: राजस्थान में 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. वहीं आरबीएसई ने 9वीं और 11वीं के एग्जाम का टाइम टेबल (RBSE Class 9th, 11th Board Exam 2024) भी जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा 28 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेंगी. जबकि 8 अप्रैल से 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 25 अप्रैल 2024 तक चलेंगी. इस साल 81390 छात्र और छात्राएं आरबीएसई 9वीं और 11वीं की परीक्षा में भाग लेंगे.

JNVST Class 6 Result 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट इसी महीने, पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

राजस्थान शिक्षा विभाग ने जिला समान परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. जिला समान परीक्षा टाइमटेबल के अनुसार बीकानेर के 1027 स्कूलों के कक्षा 9वीं और 11वीं के 81390 स्टूडेंट 8 अप्रैल से होने वाले वार्षिक परीक्षा में भाग लेंगे. यह परीक्षा 8 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024 तक चलेगी और इसके नतीजे 7 मई को घोषित किए जाएंगे. 

CBSE बोर्ड ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, Unaffiliated स्कूलों  की लिस्ट जारी, दिल्ली के ये स्कूल शामिल, लिस्ट देखें

दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 3.15 तक होगी. राजस्थान कक्षा 9वीं के सभी पेपर पहली पाली में होंगे, वहीं कक्षा 11वीं की परीक्षा विषयवार दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी.

CBSE Class 12 Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम इस तारीख को घोषित करेगा, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट

राजस्थान 8वीं अंग्रेजी का पेपर

राजस्थान 8वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. राज्य में 12 लाख 50 हजार स्टूडेंट के लिए यह परीक्षा 9601 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है. परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. आज आठवीं के छात्रों का अंग्रेजी विषय का पेपर है. आठवीं बोर्ड की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story