QS World University Rankings 2024: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 10 भारतीय विश्वविद्यालय, पूरी लिस्ट यहां देखें

QS World Rankings 2024: हर साल की तरह क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस साल आईआईटी बांबे क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में 148वें स्थान पर है. आइये जानते हैं क्यूएस रैंकिंग में भारत के टॉप 10 यूनिवर्सिटी कौन से हैं-

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
QS World University Rankings 2024: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 10 इंडियन यूनिवर्सिटी, लिस्ट यहां देखें
नई दिल्ली:

QS World University Rankings 2024: दुनिया के टॉप 150 विश्वविद्यालयों में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) बॉम्बे शामिल हो गया है. आईआईटी बांबे ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 149वां स्थान हासिल किया है. पिछले साल क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 172वें स्थान पर रखा गया था. आईआईटी बॉम्बे ने अब तक की अपनी सर्वोच्च रैंक हासिल की है, आठ वर्षों में यह पहली बार है कि किसी भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान ने टॉप 150 की सूची में अपनी जगह पक्की की है. साल 2016 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरु ने क्यूएस रैंकिंग में 47वीं रैंकिंग हासिल की थी.

QS Ranking 2023: IIT Bombay क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग लिस्ट में टॉप 150 में शामिल

क्यूएस 2024 रैंकिंग में 45 भारतीय विश्वविद्यालयों ने भी जगह बनाई है, जो पिछले वर्ष 41 से अधिक है. हालांकि भारत के 13 विश्वविद्यालय क्यूएस रैंकिंग में नीचे खिसक गए हैं. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में, आईआईटी दिल्ली पिछले साल 174वें स्थान से फिसलकर 197वें स्थान पर दूसरे स्थान पर आ गया है. अगर बात क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में देश के टॉप यूनिवर्सिटी की बात करें तो पहले नंबर पर आईआईटी बांबे है जबकि 10वें नंबर पर अन्ना यूनिवर्सिटी का नाम है. देश के टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट यहां देखें-

CUET UG 2023: जानिए सीयूईटी यूजी रिजल्ट की संभावित तारीख और सीयूईटी कट-ऑफ

QS World University Rankings 2024: टॉप इंडियन यूनिवर्सिटी 

रैंक 149 - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT,Bombay)

रैंक 197 - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IITD)

रैंक 225 - भारतीय विज्ञान संस्थान

रैंक 271 - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (आईआईटी-केजीपी)

रैंक 278 - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटीके)

रैंक 285 - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटीएम)

रैंक 364 - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (आईआईटीजी)

रैंक 369 - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की (आईआईटीआर)

रैंक 407 - दिल्ली विश्वविद्यालय

रैंक 427 - अन्ना यूनिवर्सिटी

NEET UG 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने से पूर्व जानिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए कितने मार्क्स की होगी जरूरत 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal पर हुए हमले पर क्या बोले Parvesh Verma