Punjab Board Results: पंजाब बोर्ड 10वीं-8वीं का रिजल्ट जारी, 10वीं कक्षा में 99.93% छात्र हुए पास

Punjab Board Results: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम 2021 की घोषणा कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Punjab Board Results: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम 2021 की घोषणा कर दी है. पंजाब बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.93% है. इस साल, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, PSEB कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थीं और छात्रों का मूल्यांकन इंटरनल असेसमेंट के आधार पर किया गया है. 

पंजाब बोर्ड ने 10वीं के परिणाम की घोषणा के बारे में कोई पहले से घोषणा नहीं की थी. पंजाब बोर्ड ने परिणाम ऑनलाइन जारी किए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपने रोल नंबर का उपयोग करके पंजाब बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं. 

बोर्ड ने कक्षा 8वीं का परिणाम भी घोषित कर दिया है. पास प्रतिशत 99.87 फीसदी है.

PSEB कक्षा 8वीं और कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा करते हुए, बोर्ड के अध्यक्ष योगराज शर्मा ने कहा, लड़कियों ने लड़कों की तुलना में दोनों कक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है.

कक्षा 8वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 3,07,272 छात्रों में से, 3,06,893 ने कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए सफलता प्राप्त की है. वहीं, कक्षा 10वीं के कुल 3,21,384 छात्रों में से 3,21,161 छात्र पास हुए हैं. 

Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskyy: ट्रंप रच रहे ज़ेलेंस्की को हटाने का खेल? | America | Ukraine | NDTV India